यहाँ लोग मजमा नही लगाते और न बैठके विरोध करते हैं सरकारी फरमान के बाद लोग खुद ही एक-एक ईंट निकाल कर रख लेते हैं, जी हाँ में बात कर रहा हूँ मप्र के सागर स्मार्ट शहर में केवल इस इलाके में यहां के लोग विरोध नही करते,,
कल प्रशासन ने मोतीनगर से भूतेश्वर मंदिर होते हुए भाग्योदय अस्पातल तक सड़क चौड़ीकरण के चलते मुनादी पिटवाई थी और कहा था कि 24 घण्टे बाद यहां काम लगेगा अपने-अपने अतिक्रमण हटा लिए जाए और आज सुबह से काम लग भी गया पर सुबह की तस्वीरों से साफ हो गया स्थानीय लोगो ने आधा काम खुद ही कर दिया एक इंसान तो हथौली लिए अपनी दीवाल तोड़ते दिखा मौजूद निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार व अन्य अधिकारियों ने जब उससे बोला की मशीन आने वाली हैं तो उसका जवाब था कि नही साहब मेने एक-एक ईंट बड़ी मेहनत से खरीदी है में खुद ही निकाल लूँगा और आज ही निकाल लूँगा हमारे यहां की सड़क अच्छी हो रही हैं ख़ुशी की बात हैं,,
मेरा आशय आप समझ गए होंगे आम बोलचाल की भाषा में इस इलाके को पिछड़ा कहा जाता हैं यहां मजदूर वर्ग अधिक रहता हैं यहां हुकूमत के फरमानों का विरोध नही होता हैं,, हाँ पर इलाके के किसी परिवार पर मुसीबत आये तो मिंटो में सब जमा हो जाते हैं दूसरी ओर हैं तिली सड़क चौड़ीकरण और अन्य मामलें अंतर हैं – गजेंद्र
ख़ास ख़बरें
- 27 / 08 : जिला सहकारी बैंक की 03 समितियों द्वारा ऋण वसूली में लापरवाही बरतने के कारण कर्मचारियों पर निलंबन की कार्यवाही
- 27 / 08 : देवरी नगर पालिका अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद हलचल तेज: CMO और लेखपाल पर भी कार्रवाई के संकेत, विधायक पटेरिया का बयान
- 27 / 08 : एमपी में 27% ओबीसी आरक्षण: सुप्रीम कोर्ट में मामला पेंडिंग, 28 अगस्त को सर्वदलीय बैठक MPPSC ने पुराने
- 27 / 08 : गणेश चतुर्थी 2025 : 27 अगस्त को गणपति स्थापना ,शुभ मुहूर्त, पूजन-विधि और जरूरी सावधानियां
- 27 / 08 : सागर में पंडाल सजाते समय युवक को लगा विद्युत करंट, मौत
मुनादी पिटी लोग खुद ही अपनी ईंटे निकालने लगे अधिकारी ने कहा मशीन आ रही हैं लोगो ने कहा नही साहब
KhabarKaAsar.com
Some Other News