होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

मुनादी पिटी लोग खुद ही अपनी ईंटे निकालने लगे अधिकारी ने कहा मशीन आ रही हैं लोगो ने कहा नही साहब

यहाँ लोग मजमा नही लगाते और न बैठके विरोध करते हैं सरकारी फरमान के बाद लोग खुद ही एक-एक ईंट निकाल कर ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

यहाँ लोग मजमा नही लगाते और न बैठके विरोध करते हैं सरकारी फरमान के बाद लोग खुद ही एक-एक ईंट निकाल कर रख लेते हैं, जी हाँ में बात कर रहा हूँ मप्र के सागर स्मार्ट शहर में केवल इस इलाके में यहां के लोग विरोध नही करते,,
कल प्रशासन ने मोतीनगर से भूतेश्वर मंदिर होते हुए भाग्योदय अस्पातल तक सड़क चौड़ीकरण के चलते मुनादी पिटवाई थी और कहा था कि 24 घण्टे बाद यहां काम लगेगा अपने-अपने अतिक्रमण हटा लिए जाए और आज सुबह से काम लग भी गया पर सुबह की तस्वीरों से साफ हो गया स्थानीय लोगो ने आधा काम खुद ही कर दिया एक इंसान तो हथौली लिए अपनी दीवाल तोड़ते दिखा मौजूद निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार व अन्य अधिकारियों ने जब उससे बोला की मशीन आने वाली हैं तो उसका जवाब था कि नही साहब मेने एक-एक ईंट बड़ी मेहनत से खरीदी है में खुद ही निकाल लूँगा और आज ही निकाल लूँगा हमारे यहां की सड़क अच्छी हो रही हैं ख़ुशी की बात हैं,,
मेरा आशय आप समझ गए होंगे आम बोलचाल की भाषा में इस इलाके को पिछड़ा कहा जाता हैं यहां मजदूर वर्ग अधिक रहता हैं यहां हुकूमत के फरमानों का विरोध नही होता हैं,, हाँ पर इलाके के किसी परिवार पर मुसीबत आये तो मिंटो में सब जमा हो जाते हैं दूसरी ओर हैं तिली सड़क चौड़ीकरण और अन्य मामलें अंतर हैं – गजेंद्र

Total Visitors

6188327