कल लगी ट्रैफिक पुलिस के हाथ यह विदेशी गाड़ी जो पेट्राल से चलती हैं
मामला सागर के कटरा बाजार का हैं जहाँ कुछ दिन से एक बच्चा (13 वर्षीय) अपने दोस्त (बच्चे) के साथ इस गाड़ी पर बाजार में फर्राटा भरता दिखाई दें रहॉ था यह बच्चा इस गाड़ी को इतनी तेज स्पीड में चलाता था कि देखते ही देखते गायब हो जाता था कल देर शाम ट्रैफिक पुलिस ने इसे जब रोका तो बच्चा चीखपुकार करने लगा जैसे तैसे यातायात थाने लाई गई गाड़ी तो बच्चे के लापरवाह माता पिता भी पहुच गए डीएसपी संजय खरे (ट्रैफिक) ने बताया कि कुछ दिन से बाजार में दो बच्चों के साथ यह गाड़ी घूमती देखी गयी हैं कुछ वीडियो फ़ोटो भी लोगो द्वारा भेजे गए थे चुकी बच्चे की सुरक्षा का भी प्रश्न हैं इसके लिए पुलिस ने मामलें की गंभीरता समझ कार्यवाही की और गाड़ी की जानकारी परिवहन विभाग से माँगी, क्योंकि गाड़ी पर न नंबर था न रजिट्रेशन की डिटेल्स..
बहरहाल मामला RTO विभाग के हवाले किया गया हैं देखना यह हैं यह गाड़ी भारत में रजिस्टर्ड भी हैं या नही..!
गजेंद्र ठाकुर की ख़बर- 9302303212