शहर में क्षतिग्रस्त पाईप लाईन एवं लीकेजों के मरम्मत का कार्य निरंतर जारी
सागर। नगर निगम द्वारा शहर में गंदे पानी सप्लायी रोकने हेतु निगमायुक्त आर.पी.अहिरवार के निर्देशानुसार जलप्रदाय विभाग द्वारा जहॉ जहॉ लीकेज की शिकायतें मिल रही है वहॉ उनकी मरम्मत करने हेतु कर्मचारियों की गैंग लगाकर कार्य कराया जा रहा है, ताकि लीकेज होने के कारण गंदा पानी पेयजल सप्लायी लाईनों में ना जाय।
ज्ञातव्य हो कि शहर में टाटा कंपनी द्वारा पाईप लाईन डालने का कार्य एवं सीवर प्रोेजेक्ट के अंतर्गत बिछायी जा रही पाईप लाईन के कारण हो रही खुदाई के दौरान पाईप लाईन एवं उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन पुराने होने के कारण क्षतिग्रस्त हो जाते है और पाईप लाईन क्षतिग्रस्त होने से लीकेज के कारण उसमें गंदा पानी एकत्रित हो जाता है और जब पेयजल सप्लायी प्रारंभ की जाती है तो पहिले गंदा पानी पाईप लाईन में चला जाता है उसके बाद पानी साफ आने लगता है। इसलिये जलप्रदाय विभाग की लीकेज गेंग के कर्मचारियों द्वारा क्षतिग्रस्त पाईप लाईनों की मरम्मत एवं उपभोक्ताओं के नल कनेक्शनों की मरम्मत करने का कार्य निरंतर किया जा रहा है, उपभोक्ताओं के नल कनेक्शनों के पाईप जो कि कई स्थानों पर काफी पुराने कनेक्शन होने के कारण काफी नल कनेक्शनों के पाईप क्षतिग्रस्त हो गये है इनके माध्यम से भी पाईप लाईन में गंदा पानी चला जाता है ऐेसे कनेक्शनों को सप्लायी के समय चिन्हित कर उनको बंद कर दिया जाता है।
रविशंकर वार्ड, चमैलीचौक, विठ्ठलनगर, इतवारा बाजार सहित अन्य आसपास के वार्डो में भी उपभोक्ताओं के घरेलू कनेक्शनों के क्षतिग्रस्त पाईप लाईनों की जांच करायी जा रही है, जिनसे गंदा पानी पाईप लाईन में जाने की संभावना पायी जायेगी तो उस क्षतिग्रस्त पाईप लाइन को बंद की जायेगी।
इसके अलावा शहर के वार्डो में कचरे के ढेरों को उठाने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है लेकिन सफाई होने के पश्चात् जिन नागरिकों द्वारा कचरे को रोड पर फेंक दिया जाता है उनके विरूद्व चालानी कार्यवाही भी की जा रही है साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह कचरे को सार्वजनिक स्थान पर ना डालकर कचरा चिन्हित गाडी को दें।