आरोपी की सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट के बाहर हुई मौत मामला गरमाया अधिकारी बोले उच्च स्तरीय जाँच कराएंगे
सागर। मामला बड़ा कारीला निवासी फरियादी महिला जब मोतीनगर थाना पहुची तो उसने पड़ोस में रहने वाले नरेंद्र पर गालीगलौच और धक्कामुक्की के आरोप लगाए इसी बीच नरेंद्र और उसका भाई भी थाने पहुच गए पुलिस ने बताया कि दोनो पड़ोसियों में थाने में ही कहा सुनी होने लगी पुलिस ने महिला की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए धारा 151 का मामला दर्ज करने के बाद आरोपी नरेंद्र अहिरवार उम्र 45 को एमएलसी के लिए जिला अस्पताल भेजा जहाँ डॉक्टरों ने शाम 4.40 पर पुलिस वालों को एमएलसी और कोरोना रिपोर्ट की पर्ची थमा दी वहां से आरोपी नरेंद्र अहिरवार को नगर दंडाधिकारी कोर्ट के पेश किया गया है कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी की जमानत मुचलका हो गया और वह बाहर बेंच पर बैठा गया इसी बीच उसको दिल का दौरा पड़ा और वह बेहोश हो गया मौके पर मौजूद नगर दंडाधिकारी कार्यलय के बाहर लोगो ने उसे अस्पताल पहुचाया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक के परिजनों का आरोप हैं कि नरेंद्र को पहले से ही तकलीफ हो रही थी और उसने इस बारे में पुलिसवालों को बताया भी था
बहरहाल आला अधिकारियों का कहना हैं इस मामलें की उच्च स्तरीय जाँच कराएंगे ।
ख़ास ख़बरें
- 23 / 08 : सागर के गोपालगंज में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, बेटा ही निकला मां का कातिल
- 23 / 08 : कलेक्टर के निर्देश पर सभी विकासखंडों में लगाए गए समस्या निवारण शिविर
- 23 / 08 : सागर में सनसनी: सार्वजनिक शौचालय में नवजात बच्ची का शव मिला
- 23 / 08 : 20 साल पुराने वाहनों पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, रजिस्ट्रेशन शुल्क हुआ दोगुना – जानिए नए नियम
- 23 / 08 : केंद्रीय मंत्री के बंगले के पास मिले वोटर आईडी कार्ड, जांच रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेजी गई
आरोपी की सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट के बाहर हुई मौत मामला गरमाया अधिकारी बोले उच्च स्तरीय जाँच कराएंगे
KhabarKaAsar.com
Some Other News