राहतगढ़ में अनुसूचित जाति वर्ग की महिला की पुलिस प्रताड़ना से हुई मौत का मामला।
शिवराज सरकार की पुलिस प्रताड़ना से हो रही हैं मौत की घटनाएं…….सुरेन्द्र चौधरी
सागर। राहतगढ़ के वार्ड क्रमांक 4 निवासी रघुवीर धानक की पत्नी स्व. श्रीमती ललिता बाई की थाना राहतगढ़ संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी शनिवार दोपहर कांग्रेसजनों के साथ पीड़ित परिजनों के बीच पहुंचे। जहाँ श्री चौधरी ने शोक संवेदनाए व्यक्त कर ढांढस बंधाते हुए मृतिका के पति रधुवीर धानक, पुत्र सोनू धानक आदि परिजनों से संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी ली। पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधते हुये कहा कि सागर जिले में कानून व्यवस्था नाम की चीज नही रह गई। जिसका स्पष्ट प्रमाण हैं कि लगातार पुलिस प्रताड़ना, अभिरक्षा में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की मौत की घटनाएं घटित हो रही हैं।उन्होंने कहा कि मृतिका के अनुसूचित जाति वर्ग के होने का कारण थाना राहतगढ़ पुलिस के असंवेदनशील रवैये के चलते उसके साथ मारपीट कर त्रिस्कारित व अपमानित किया गया।जिसे मृतिका सहन नही कर पाई नतीजन उसे अपनी जान गवाना पड़ी है। श्री चौधरी ने कहा कि पुलिस प्रताड़ना से हुई मौत को आत्महत्या का प्रकरण दर्शाकर घटना पर पर्दा डालने में पुलिस जुटी हुई हैं। जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में वर्दाश्त नही करेंगी। उन्होंने माँग की है कि सम्पूर्ण घटना की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच की जाकर दोषियों पर कार्यवाही व पीड़ितों को न्याय व आर्थिक सहायता दी जावे। इस दौरान पूर्व मंत्री श्री चौधरी के साथ प्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश राय,बाबू सिंह लोधी, प्रहलाद पटेल,लाल मिया, हाजी मुन्ना चौधरी, अशरफ खान, नंदकिशोर भारती, फहीम कुरैशी,बसीम खान, गोलू चौबे,लखन अहिरवार, कपिल अहिरवार, विवेक वर्मा, असलम मंसूरी, मनीष सोनी, सलीम चच्चा, रईस कुरैशी, संदीप चौधरी, नरेंद्र राय,कमोदी अहिरवार,शादाब मंसूरी,शहरयार कुरेशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे।