होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

सागर विधायक ने जैन मंदिर में भव्य अखंड 48 दिवसीय भक्तांबर पाठ विधान का ध्वजारोहण कर उद्घाटन किया गया

विधायक शैलेंद्र जैन ने तिलक गंज जैन मंदिर में भव्य अखंड 48 दिवसीय भक्तांबर पाठ विधान का ध्वजारोहण एवं उद्घाटन किया गया ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

विधायक शैलेंद्र जैन ने तिलक गंज जैन मंदिर में भव्य अखंड 48 दिवसीय भक्तांबर पाठ विधान का ध्वजारोहण एवं उद्घाटन किया गया
सागर। श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर मंगल धाम तिलक गंज सागर में दिनांक 14 नवंबर से 31 दिसंबर तक 48 दिवसीय भव्य अखंड भक्तांबर पाठ विधान का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ माननीय विधायक श शैलेंद्र जैन द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया सकल दिगंबर जैन समाज तिलकगंज ने माननीय विधायक जी का जोर शोर से स्वागत किया तथा भक्तांबर विधान की महिमा के बारे में विधायक जी द्वारा उद्बोधन दिया तथा समाज के इस आयोजन को अत्यधिक सफलता मिले और यह विधान विश्व शांति में सहयोगी हो ऐसी मंगल कामना की
सकल दिगंबर जैन समाज तिलक गंज ने माननीय विधायक श्री शैलेंद्र जैन द्वारा कराए गए मंदिर विकास के काम के लिए किए गए कार्यों के लिए अपना आभार माना समाज जनों ने बताया कि कोरूना काल में भक्तांबर पाठ में 63 परिवारों ने भाग लिया था जिनमें से एक भी परिवार में कोई व्यक्ति पहली और दूसरी लहर में कोरोना से प्रभावित नहीं हुआ। इस अवसर पर जवाहर पडेले, सिथिल पड़ेले एवं अन्य समाज जन उपस्थित थे।

Total Visitors

6189793