ओपीडी रजिस्ट्रेशन एवं वेटिंग लॉबी का लोकार्पण, स्वास्थ्य सुविधाएं बढाने के लिए प्रयास जारी- मंत्री भूपेंद्र सिंह

ओपीडी रजिस्ट्रेशन एवं वेटिंग लॉबी का लोकार्पण
– स्वास्थ्य सुविधाएं बढाने के लिए लगातार प्रयास जारी- मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह
– अब मरीजों को धक्के नहीं खाने पडेंगे- सांसद श्री राजबहादुर सिंह
– हमारे सागर की तस्वीर बदल रही है- विधायक श्री शैलेन्द्र जैन
– सागर स्मार्ट सिटी ने जिला अस्पताल परिसर में कराया है निर्माण

सागर। 08 नवंबर 2021 । सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा जिला अस्पताल परिसर में बनवाए गए ओपीडी रजिस्ट्रेशन एवं वेटिंग लॉबी का लोकार्पण सोमवार को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माननीय श्री भूपेन्द्र सिंह ने किया। यह कार्यक्रम सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन और भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस दौरान मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि शहर के साथ पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं बढाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
माननीय मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 39 लाख रुपए की लागत से जिला अस्पताल परिसर में बनवाए गए ओपीडी रजिस्ट्रेशन एवं वेटिंग लॉबी का लोकार्पण फीटा काटकर किया। इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सर्वसुविधायुक्त रजिस्ट्रेशन एवं वेटिंग लॉबी के निर्माण से जिला अस्पताल में सुविधाएं बढेंगी। हमारी सरकार स्वास्थ्य सुविधाएं बढाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हमारे शहर को मेडिकल कॉलेज दिया, जो धीरे-धीरे अपने स्वरूप में आ रहा है। उन्होंने बताया कि जब बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की मान्यता बार-बार एमसीआई लटका रही थी, तब मैं सांसद था। मेरे आग्रह पर प्रदेश के सभी सांसदों ने दिल्ली में एमसीआई के सामने धरना दिया। उसके बाद स्वर्गीय श्री अरुण जेटली जी के सहयोग से मान्यता मिली थी। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि विधायक श्री शैलेंद्र जैन लगातार मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हैं और खामियों को दूर कराते हैं, जिससे लोगों को आसानी से सुविधाएं मिल सकें। हम सब मिलकर यहां अन्य सुविधाएं, डॉक्टर्स और स्टाफ बढा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में यहां के डॉक्टर्स, नर्सेस और अन्य स्टाफ में बेहतरीन काम किया। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अब देश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में मेडिकल कॉलेज खोलेगी। उन्होंने कहा कि सांसद श्री राजबहादुर सिंह और विधायक श्री शैलेंद्र जैन की सक्रियता से हमारे शहर का तेजी से विकास हो रहा है।
इससे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने ओपीडी रजिस्ट्रेशन एवं वेटिंग लॉबी के लिए न सिर्फ खूबसूरत बिल्डिंग बनाई है, बल्कि यह सर्वसुविधायुक्त भी है। अब जिला अस्पताल में पर्ची बनवाने के लिए मरीजों और उनके परिजन को धक्के नहीं खाने पडेंगे। थकान होने पर मरीज और उनके परिजन यहां आराम से बैठ भी सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मरीज का ई-हेल्थ कार्ड बनाने के लिए केंद्र सरकार ने एक जिले में पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। निकट भविष्य में पूरे देश में सभी के ई-हेल्थ कार्ड बनाए जाएंगे, जिससे मरीजों को फाइल लेकर नहीं घूमना पडेगा।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अब जिला अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके परिजन को परेशान नहीं होना पडेगा। वेटिंग लॉबी में सभी सुविधाएं उत्कृष्ट स्तर की हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने शहर की तस्वीर बदल दी है। शहर के नागरिकों की मूलभूत आवश्यकताओं और सुविधाओं की पूर्ति के लिए सागर स्मार्ट सिटी के माध्यम से कई काम कराए जा रहे हैं। आने वाले डेढ-दो वर्ष में हमारा शहर भी महानगर होगा। स्मार्ट सिटी ने जिला अस्पताल परिसर में कुछ दिन पहले ही सर्वसुविधायुक्त रैन बसेरा और दीनदयाल रसोई का शुभारंभ किया था। अब ओपीडी रजिस्ट्रेशन और वेटिंग लॉबी की सौगात दी है। इसके बाद जिला अस्पताल का कायाकल्प भी होगा। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सागर स्मार्ट सिटी के माध्यम से हमारे शहर में महानगरों जैसे काम हो रहे हैं। जिला अस्पताल में अब पर्ची बनवाने के लिए कतार में नहीं लगना पडेगा। यहां पुरूष और महिलाओं के लिए अलग- अलग काउंटर बनाए गए हैं। प्रदेश सरकार आम जनता की सुविधाओं के लिए लगातार काम कर रही है।
इससे पहले कार्यक्रम के शुभारंभ में नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री आर. पी. अहिरवार ने मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह और सांसद श्री राजबहादुर सिंह का स्वागत किया। स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने विधायक श्री शैलेंद्र जैन और श्री गौरव सिरोठिया का स्वागत किया। सीएस श्री रजत गुप्ता ने श्री सुशील तिवारी और ईई श्री अभिषेक सिंह राजपूत ने श्री श्याम तिवारी का स्वागत किया। सिविल सर्जन डॉ. ज्योति चौहान ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान डॉ. प्रदीप पाठक, श्री शैलेष केशरवानी, श्री रामेश्वर नामदेव समेत गणमान्य नागरिक, डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और अन्य लोग उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top