होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

सिख समाज द्वारा श्री गुरुगोविंद सिंह जी के 553 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर नगर कीर्तन निकाला गया, जगह-जगह हुआ स्वागत

सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरुगोविंद सिंह जी के 553 वें प्रकाश पर्व  के उपलक्ष्य पर कल गुरुवाणी व कीर्तन के साथ ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Updated on:

| खबर का असर

सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरुगोविंद सिंह जी के 553 वें प्रकाश पर्व  के उपलक्ष्य पर कल गुरुवाणी व कीर्तन के साथ अखंड पाठ आरंभ हुआ नगर कीर्तन का आरंभ भगवांगनज गुरुद्वारा से दोपहर में हुआ जिसका शहर भर में जगह जगह स्वागत और प्रसादी चढ़ाने का क्रम चलता रहा कीर्तन में आगे-आगे पंज प्यारे चल रहे थे इसके बाद श्री गुरुग्रंथ साहिब विराजमान थे कारसेवक श्री गुरुग्रंथ साहिब जी चौउर साहिब कर रहे थे और पीछे-पीछे श्रद्धालु जयकारे करते चले चल रहे थे।
सागर। श्री गुरु नानक देव जी 553 वें प्रकाश पर्व 19 नवंबर के उपलक्ष में श्री गुरुद्वारा भगवानगंज से एक विशाल नगर कीर्तन का आरंभ में आरंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग- सदर बाजार होते हुए रेल्वे स्टेशन राधा तिराहा गुजराती बाजार कटरा मस्जिद विजय टाकीज राहतगढ़ रेलवे क्रासिंग राधेश्याम भवन भगवानगंज तिराहा से होते हुए श्री गुरुद्वारा भगवानगंज पर पहुँचकर समाप्त हुआ
नगर कीर्तन का जगह जगह सिख धर्म एवं श्री गुरु नानक जी के आराध्य ने नगर कीर्तन में पांच प्यारों की अगुवाई में साथ चल रहे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को प्रसाद चढ़ाया एवं प्रसाद प्राप्त किया सदर क्षेत्र में नरयावली विधायक प्रदीप लारिया द्वारा गुरु जी को प्रसाद चढ़ाया एवं नगर कीर्तन का स्वागत किया निगम मार्केट के सामने सिंधी समाज ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष भीष्म राजपूत के नेतृत्व में स्वागत किया एवं प्रसाद चढ़ाया नगर कीर्तन विजय टाकीज तिराहा पहुँचा जहाँ पांडे परिवार और पप्पू फुस्केले राहतगढ़ क्रासिंग पर कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष फ़िरदौस खान और पार्षद व टिंबर एसोसिएशन ने भगवानगंज तिराहे के पास प्रसाद चढ़ाया एवं नगर कीर्तन का स्वागत किया शहर भर में जगह जगह स्वागत और प्रसाद चढ़ाने का क्रम चलता रहा ।

Total Visitors

6189819