विधायक शैलेंद्र जैन निशुल्क प्रतियोगी परीक्षा संस्थान “प्रयास” में पहुंच कर बच्चों से हुए रूबरू बोले क्रिकेट के खेल की तरह एक अवसर खोने के बाद दूसरे पर और अधिक मेहनत करें
सागर। जिला प्रशासन द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रारंभ की गई निशुल्क कोचिंग “प्रयास” में आज विधायक शैलेंद्र जैन ने पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और बच्चों से चर्चा की उन्होंने इस निशुल्क कोचिंग को और भी बेहतर बनाने के उद्देश्य से छात्र छात्राओं से सुझाव मांगे। उल्लेनीय है कि जिले की पूर्व कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की अच्छी तैयारी के उद्देश्य से यह कोचिंग प्रारंभ की गई थी जिसमें अनेकों विद्यार्थी चयन परीक्षा के माध्यम से सम्मिलित होकर अपनी तैयारी करते हैं, यह कोचिंग 2 वर्ग मैं संचालित होती है प्रथम वर्ग में यूपीएससी, एमपीएससी के विद्यार्थी भाग लेते हैं एवं द्वितीय श्रेणी में बैंक, पुलिस,एसएससी अधिक परीक्षाओं के विद्यार्थी कोचिंग करते हैं।
विधायक जैन ने बच्चों से रूबरू होते हुए कहा कि एक बहुत ही अच्छा प्रयास हमारी पूर्व कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को कोचिंग उपलब्ध कराने के लिए किया गया था जो अत्यंत सफल है और मेरा प्रयास है कि इस संस्थान का परिणाम शत-प्रतिशत हो और हर बच्चा किसी ना किसी प्रतियोगी परीक्षा में चयनित हो इसके लिए हम सारी सुविधाएं उपलब्ध कराएंग,उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को और भी अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य विषय विशेषज्ञ के रूप में हमारे डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त अध्यापकों की सेवाएं लेने के लिए हम आग्रह करेंगे ताकि वह अपना अनुभव बच्चों के साथ साझा कर इनका ज्ञानवर्धन करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस संस्थान में मध्यम वर्गीय, निम्न मध्यमवर्गीय परिवार के वे विद्यार्थी जो मेधावी हैं परंतु अर्थ अभाव के कारण बड़े-बड़े कोचिंग संस्थान में नहीं पढ़ पाते हैं उनके लिए यह बहुत अच्छा अवसर है हम इन्हें सारी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे परंतु हमारा प्रयास यह होना चाहिए की शत-प्रतिशत विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा में चयनित हो उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा जीवन में बड़ा लक्ष्य तय करके आगे बढ़ो लक्ष्य बड़ा होने से हमारी सोच बड़ी हो जाती है और छोटी-छोटी समस्याएं अपने आप हल हो जाती है, छोटी-छोटी असफलताओं से घबराइए मत,जीवन क्रिकेट की तरह है जिसमें हमें एक ओवर में छह अवसर मिलते हैं और यदि एक गेंद छूट जाती है तो भी हमारे पास उस ओवर में 5 गेंद शेष रहते हैं जिन पर हम शॉट मार सकते हैं इसी तरह से किसी एक असफलता से घबराना नहीं चाहिए हमारे पास बहुत से अवसर शेष है इसमें और भी अधिक तन्मयता से प्रयास करके और अपनी कमियों को दूर करके सफल होने का प्रयास करे, उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद के दौरान विद्यार्थियों ने कुछ सुझाव विधायक जैन को दिए जिसमें लाइब्रेरी में इनके पाठ्यक्रम पर आधारित पुस्तकों की व्यवस्था, पुस्तकालय में अध्ययन की समय सीमा में वृद्धि एवं कोचिंग में वाटर कूलर की उपलब्धता तथा दूरदराज से आने वाले विद्यार्थियों के लिए साइकिल की व्यवस्था इसके लिए विधायक जैन ने तुरंत व्यवस्था करने के निर्देश दिए और कहा कि कोई भी असुविधा हो आप मुझसे चाहिए हम असुविधा को दूर करेंगे।
उन्होंने अपने उद्बोधन में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन बड़ा कस्टमy और विपरीत परिस्थितियों में गुजारा है अनेकों शोध करने के बाद भी उनके शोधों को तवज्जो नहीं दी गई थी जिससे उनमें गहन निराशा का भाव छा गया था और वह वापस अपने गांव जाकर निराशा में डूब गए थे परंतु एक दिन उन्हें फोन आया और उनसे उनके शोध पत्र मंगाए गए इसके बाद उनके शोध पत्रों के आधार पर उनके सफल प्रयोग के तहत वे एक सफल वैज्ञानिक बने यह हमारे लिए एक बहुत बड़ा उदाहरण है।
इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जी एस रोहित डॉ अमर कुमार जैन एवं डॉक्टर प्रजापति उपस्थित रहे।
ख़ास ख़बरें
- 11 / 03 : निज स्वार्थ के लिए कॉंग्रेस ने देश को बार-बार चुनाव कराने की प्रक्रियाओं में उलझा दिया : श्याम तिवारी
- 11 / 03 : सागर में ननि आयुक्त एवं कर्मचारी संघोें के बीच हुई चर्चा, वेतन एवं अन्य माँगो पर नतीजे आये सामने
- 11 / 03 : बैंक शाखाओं के समक्ष अनधिकृत पार्किंग पर सख्त निर्देश
- 11 / 03 : वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से संग्रहित खैर की 67 नग लकडी जब्त की
- 11 / 03 : सीरियल किलर आरोपी शिवप्रसाद उर्फ हल्कू घुर्वे को हत्या के एक अन्य मामले में आजीवन सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड
प्रयास कोचिंग पहुचे विधायक जैन हुए छात्रों से रूबरू कहा एक असफलता से घबराना नहीं आगे अधिक मेहनत से सफलता मिल ही जाएगी

KhabarKaAsar.com
Some Other News