विधायक शैलेंद्र जैन और समाजसेवी कपिल स्वामी ने विगत दिवस हुए फुटपाथ व्यापारी के निधन उपरांत उनके निवास पर जाकर की आर्थिक सहायता
सागर। विगत दिवस कटरा स्थित जय स्तंभ के पास फुटपाथ व्यापारी चंदन राय के उनकी दुकान पर ही आकस्मिक मृत्यु होने के बाद विधायक शैलेंद्र जैन उनके निवास पर पहुंचे और उनके परिवार को अपनी ओर से ₹21000 की नगद आर्थिक सहायता प्रदान की इसके अलावा उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर भी परिवार की सहयोग कराने का प्रयास करूंगा परिवार को बीएलसी योजना का लाभ दिलाने और उनके बच्चों को कहीं रोजगार से लगाने के लिए आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त समाजसेवी कपिल स्वामी ने भी जन सहयोग के माध्यम से ₹22000 की राशि एकत्रित कर परिवार जन को विधायक जैन की उपस्थिति में सौंपी, विधायक शैलेंद्र जैन ने परिवार को आश्वस्त किया इस दुख की घड़ी में मैं आपके साथ हूं और जो भी आवश्यकता होगी मैं पूरी सहायता करूंगा। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री वृंदावन अहिरवार ,बृजेश त्रिवेदी, कपिल स्वामी, अर्पित अहिरवार, राम सिंह अहिरवार, निखिल अहिरवार, नरेश सिलावट ,हजारी लाल अहिरवार उपस्थित थे।
ख़ास ख़बरें
- 18 / 07 : रेल्वे और सेतु निगम अधिकारियों के साथ किए गए आर.ओ.बी. निरीक्षण के दौरान सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने दिए गुणवत्ता पूर्ण और समयबद्ध निर्माण के निर्देश
- 18 / 07 : रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय विवि में ऑनलाइन एलिजिबिलिटी व माइग्रेशन सर्टिफिकेट की सुविधा शुरू
- 18 / 07 : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ताराचंद जैन ने स्कूल का भ्रमण किया, बच्चो के हाल जाने
- 18 / 07 : कलेक्टर के निर्देश पर सड़को से गोवंश हटाने की कार्रवाई लगातार जारी
- 18 / 07 : संयुक्त संचालक के द्वारा छिरारी सहित अन्य दो विद्यालयों का किया गया निरीक्षण
विधायक जैन और समाज सेवी स्वामी ने की फुटपाथ पर मृत हुए व्यक्ति के परिवार सहायता
KhabarKaAsar.com
Some Other News