राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने दी 2 दिनों में सुरखी को 25 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
काम किया है काम करेंगे, सुरखी का सम्मान करेंगे बोले मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
सागर। सुरखी मेरी कर्मभूमि है यहां के लोगों ने मुझे अपना आशीर्वाद देकर इस लायक बनाया कि मैं आपकी सेवा कर सकूं और काम किया है काम करेंगे सुरखी का सम्मान करेंगे मैं और मेरा परिवार हमेशा आपकी सेवा में आपके साथ है यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ग्राम गुरैया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं उन्होंने कहा कि शहर जैसी व्यवस्थाएं सुरखी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में उपलब्ध होगी, उन्होंने कहा कि 2 दिनों में सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 25 करोड़ की लागत से बनने वाले निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण हो चुका है और यह क्रम विकास का इसी तरह चलता रहेगा। जनता की बात जनता के सामने पूरी हल होगी, साथ ही शहर की तर्ज पर ग्रामो मैं उपलब्ध पेयजल कराया जायेगा एवं मलकाना हक दिला कर समस्त ग्रामवासियों को मालिक बनाया जायेगा।
उक्त विचार मध्यप्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा समनापुर, गुरैया, मोकलपुर, हफसिली ग्रामों सहित पिछले दो दिनों में सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 25 करोड़ से अधिक के विकास कार्याे का भूमिपूजन,लोकार्पण कार्यक्रम में व्यक्त किये।
सुरखी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम में पेयजल उपलब्ध कराना मेरा संकल्प है कि आने वाले दिनों में संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक घरों में पाइप लाईन एवं टांेटी के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही ग्रामवासियों की समस्याओं को देखते हुए राजस्व के लंबित प्रकरणों का निराकरण प्रति ग्राम पंचायतों में राजस्व शिविर लगाकर निराकृत किए जाऐंगें।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि संपूर्ण कार्य ग्राम वासियों एवं अधिकारियों की देखरेख में किए जाएं जिससे संपूर्ण कार्य में गुणवत्ता रहे उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य की जिम्मेदारी ग्रामवासियों की होगी। मंत्री श्री राजपूत ने स्वामित्व योजना के माध्यम से समस्त ग्रामवासियों को मालिकाना हक के प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंेगें। इसके लिए शीघ्र ही संपूर्ण सुरखी क्षेत्र का ड्र्रोन के माध्यम से सर्वे किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मालिकाना हक मिलने के पश्चात् आप हमारे व्यक्ति बैंक लोन एवं जमानत भी ले सकेंगे। मंत्री श्री राजपूत ने ग्रामवासियों को सरसों के बीज की किटों का वितरण भी किया।
इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह मोकलपुर, मोनू सिंह मोकलपुर, भोलेराजा, मनीष गुरु, मंडल अध्यक्ष जगदीश लोधी, डॉ.कमलेश, संतोष पटेल, राघवेंद्र सिंह, पंडित राजकिशोर दुबे, महाराज सिंह, सचिन पुजारी, गंगाराम चौबे, पंकज चौबे, पवन दुबे, रामबाबू, कालीचरण दुबे, ऋषि कुमार, चौबे सुरेश दुबे, वेद प्रकाश शुक्ला, गोकुल सिंह, नत्थू सिंह, सरमन सिंह, नरवदा सिंह, अरूण गौतम, कमलेश पांडेय, महाराज सिंह, रघुराज सिंह, गुड्डा गुरैया, कौशल चौबे, रामबाबू तिवारी, गोकुल सिंह,राजू यादव रामनाथ चौबे, ग्रामवासी अधिकारी मौजूद थे।
गजेंद्र ठाकुर की खबर-9302303212