तेजी से पूरा करें स्मार्ट रोड-2 का कामः सीईओ सिंह
स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत ने सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर के साथ किया निरीक्षण
सागर। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने बुधवार को सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर श्री अजय शर्मा के साथ तिली तिराहा से सिविल लाइंस चौराहा तक बन रही स्मार्ट रोड-2 के कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण की गुणवत्ता को परखा और संबंधित अधिकारियों और निर्माण एजेंसी को आवश्यक निर्देश दिए।
सीईओ राहुल सिंह राजपूत ने स्मार्ट रोड पर चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों को देखा। इस दौरान सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर श्री अजय शर्मा ने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता परखी। उन्होंने कई जगह सडक का माप भी लिया। सीईओ राहुल सिंह राजपूत ने निर्देश दिए कि जहां-जहां ड्रेन और डक्ट का काम छूटा हुआ है, उसे सबसे पहले पूरा करें। इसके साथ ही डिवाइडर और सडक निर्माण का काम भी जारी रखें। उन्होंने निर्माण एजेंसी को तेजी से काम करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने संबंधित इंजीनियर को निर्देश दिए कि निर्माण सामग्री की नियमित जांच कराई जाए। रोज कितना काम हो रहा है इसकी रिपोर्ट भी नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाए। काम में देरी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि दीपावली के कारण मजदूर नहीं मिल रहे थे इसलिए काम की गति धीमी हो गई थी। लेकिन अब तेजी से काम पूरा कराया जा रहा है।
इस दौरान एई राज बाबू सिंह, एसई कौशलेंद्र सिंह तोमर, पीएमसी और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे।