भोपाल। प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होता देख शिवराज सिंह चौहान सरकार ने सभी प्रतिबंध हटा लिए है। इस बीच प्रदेश के खंडवा जिला आबकारी विभाग का एक आदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,
आदेश में जिला आबकारी अधिकारी ने लिखा है कि जिले में कोरोना महामारी को लेकर समीक्षा बैठक की गई, जिसमें तय किया गया है कि देशी व विदेशी मदिरा की दुकानों से सिर्फ उन्हीं व्यक्तियों को शराब बेची जा सकेगी, जिन्होंने कोरोना के दोनों टीके लगवाए हैं।
उल्लेखनीय है कि खंडवा जिले में 55 देशी और 19 विदेशी शराब की दुकानें हैं जिला आबकारी अधिकारी का यह आदेश शराब ठेकेदारों व शराब का सेवन करने वालों में चर्चा का विषय बना हुआ है, हालांकि सूत्र बताते हैं कि जमीनी स्तर पर लोगो को कुछ जानकारी नही है और न शराब दुकान पर बेठे लोगो को इस आदेश की जानकारी, बहरहाल यह पूरा मामला चर्चाओं में बना हुआ हैं !