सागर। श्री गुरुनानक जयंती प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर शहर के जाने माने डॉ. गुरनाम सिंह और सीनियर एडवोकेट मृणाल कांत पाठक का सम्मान किया गया वहीं समाज सेवी लवप्रिय मनी गुरोंन द्वारा समाज के लिए किए जा रहे सराहनीय कार्यो को सराहा गया
ज्ञात हो भगवानगंज स्थित श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा साहब के यहां गाड़ी पार्किंग की समस्या को देखते सिख समाज एवं श्रद्धालु लोगो के सहयोग से प्लॉट की रजिस्ट्री कराई गई थी उसी को ध्यान में रखते हुये श्री गुरु नानक देव जी के 552 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष में पार्किंग स्थल के निर्माण कार्य हेतु एवं गुरु अमरदास नगर भैसा गुरुद्वारा साहब के सौन्दर्यकरण के लिए डॉ. गुरनाम सिंह एवं लव प्रीत मनी गुरोंन द्वारा 3 लाख 50 हजार रुपया की दान राशि सतनाम नर्सिंग होम के क़ानूनी सलाहकार एडवोकेट मृणाल कान्त पाठक की मौजूदगी में दी गई थी इसी तारतम्य में आज दिनाक 19 नबम्बर 2021 को गुरुनानक जयंती के पावन पर्व सागर शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. गुरनाम सिंह और ऐडवोकेट मृणाल कान्त पाठक का गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी एवं ज्ञानीजी द्वारा सम्मान किया गया साथ ही साथ समाजसेवी युवा नेत्री लवप्रीत मनी गुरोंन द्वारा तीनो कृषि कानून वापिस लिए जाने पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुये किसानों को बधाई दी गयी।