जिला कलेक्टर ने किया ग्राम पंचायत झिला एवं वाटरफाल का निरीक्षण
राहतगढ़ । जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने ब्लाक के ग्राम झिला में ग्राम पंचायत में संचालित वैक्सीनेशन केन्द्र का निरीक्षण करते हुए वैक्सीनेशन की जानकारी ली एवं उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि शासन की मंशानुरूप सभी ग्रामवासियों को वैक्सीन का दूसरा डोज आवश्यक रूप से लगवाया जाए। साथ ही ग्रामवासी भी वैक्सीन डोज लगवाने हेतु अपना कर्तव्य समझें। इसके उपरांत जिला कलेक्टर ने स्थानीय वाटरफाल परिसर का निरीक्षण किया एवं यहां होने वाले कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि वाटरफॉल परिसर में विकास कार्य होने से यह पर्यटन स्थल जिले में एक अलग पहचान रखेगा। इसमें अनेक कार्य प्रस्तावित हैं जो शासन से मंजूर भी हो चुके हैं प्रशासनिक स्वीकृति के उपरांत टेंडर प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है जिसमें आगामी दस दिनों में निर्माण कार्य प्रारंभ कराए जाएंगे। निरीक्षण में जिला पंचायत सीईओ क्षितिज सिंघल एसडीएम रमेश पांडेय सीईओ जनपद सीईओ एसके प्रजापति रेंजर सर्वेश सोनी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
ख़ास ख़बरें
- 03 / 09 : श्री केदारनाथ धाम एवं द्वादश ज्योतिर्लिंग गणेश झांकी में बप्पा को लगा 121 प्रकार का महा भोग
- 03 / 09 : मकरोनिया चौराहे पर लगेगा ट्रैफिक सिग्नल, अतिक्रमण हटेगा, वन-वे होगा सख्त – कलेक्टर के सख्त निर्देश
- 03 / 09 : आंगनवाडी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण : समय पर भोजन एवं नाश्ता प्रदान नहीं करने पर स्व सहायता समूहों को नोटिस जारी
- 03 / 09 : मध्यप्रदेश के खंडवा में एटीएस की कार्रवाई, सिमी सरगना अकील खिलजी का बेटा हथियारों के साथ दबोचा गया
- 03 / 09 : सागर: थानों में CM हेल्पलाइन बगैर निराकरण बंद करने का सनसनीखेज मामला, पूर्व मंत्री चौधरी मिले SP से सौपा पत्र
जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने किया ग्राम पंचायत झिला एवं वाटरफाल का निरीक्षण
KhabarKaAsar.com
Some Other News