सागर। हिंदू जागरण मंच द्वारा श्री गुरु सिंघ सभा सिख समाज के प्रधान साहब और उनके सदस्यों के द्वारा कई परिवारों को अमृतसर मंदिर दर्शन कराने के पुनीत कार्य में प्रधान साहब और उनकी समिति का सम्मान किया गया, हिंदू जागरण मंच विभाग के अध्यक्ष डॉ उमेश सराफ ने कहां कि सिख समाज के द्वारा हमेशा से ही सेवा कार्य किए जा रहे हैं इतिहास गवाह है कि श्री गुरु नानक देव जी से लेकर श्री गुरु गोविंद सिंह तक सभी ने भारत भूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व निछावर कर दिया और उसी परंपरा को आज भी सिख समाज आगे बढ़ा रहा हैं यह हमारे सम्पूर्ण भारत की संस्कृति के लिए गौरवान्वित करती हैं डॉ सराफ ने कहा हिंदू जागरण मंच सिख समाज का साधुवाद एवं अभिनंदन करता है ।
खबर भेजे हमे वाट्सप पर-9302303212