सेवादल ने गांधी प्रतिमा पर दूध से किया अभिषेक
सागर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्मजयंती पर शहर कांग्रेस सेवादल ने गांधी आश्रम पर गांधी प्रतिमा का दूध से अभिषेक किया फिर वही ध्वजवंदन कर बापू गांधी और स्वतंत्र भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयकारों पश्चात् प्रतिमा पर पुष्पवर्षा की। तत्पश्चात सेवादल परिवार के सदस्य वाहन रैली के रूप में मोतीनगर चौराहे पर वीरांगना लक्ष्मीबाई जी की प्रतिमा ,भगवानगंज स्थित डा.अंबेडकर जी की प्रतिमा तत्पश्चात सदर स्थित शास्त्री चौक पर शास्त्री जी की प्रतिमा पर पहुंचे जहां सेवादल परिवार ने शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की,तत्पश्चात आगे बढते हुये सेवादल का जत्था गांधी प्रतिमा,पुरानी सब्जी मंडी पर पहुंचा जहां प्रतिमा को पुष्पांंजलि अर्पित कर राष्ट्रगान हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुनील जैन जिनके करकमलों द्वारा गांधी आश्रम पर ध्वजारोहण हुआ उन्होने कहा कि
महात्मा गांधी के अनमोल और प्रेरक विचार किसी भी व्यक्ति का जीवन बदल सकते हैं। अतःउनके विचारों को अपने जीवन में उतारना ही चाहिये।गांधी प्रतिमा पर कार्यक्रम के समापन अवसर पर मंहगाई और बेरोजगारी समाप्त करने का संकल्प सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने दिलाया साथ ही प्रदेश में बढ रहे भ्रष्टाचार के मामलों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान सेवादल अध्यक्ष ने सेवादल कार्यकर्ताओं से किया।
कार्यक्रम के दौरान सेवादल के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव विजय साहू को पुष्प माला पहनाकर बधाई और शुभकामनाएं दी गयी।
कार्यक्रम में भैयन पटैल,महिला विंग अध्यक्ष रजिया खान,लीलाधर सूर्यवंशी, हरिश्चंद्र सोनवार,द्वारका चौधरी, जितेंद्र रोहण,गुरमीत सिंह इल्ले,बलराम साहू,उत्तम तावणे,नितिन पचौरी,आनंद हैला,कल्लू पटैल,संध्या राजपूत,गब्बर पठान,पवन घोषी,मिथुन घारू,प्रवीण पटेल,सोरभ घारू,बंटी पंथी,गोरव घोषी,कल्लू कोरी,आशीषवाल्मीकि,विजय,आशीषमछंदर,अंकित,छोटू,मोहित वाल्मीकि,विक्की,राजू वाल्मीकि,रामकिशन वसंल, रामगोपाल यादव,अंकुर यादव,जयपाल,चंद्रेश कोरी,योगराज आदि उपस्थित रहे।