SAGAR: महिला स्व सहायता समूह ने गौ अंश से निर्माण की यह 18 पूजन सामग्री,निगम कमिश्नर ने की सराहना

आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम 18 प्रकार के उत्पाद बनाकर उनके विक्रय से महिलाओं को हो रहा है आर्थिक लाभ नगर निगम और SVN द्वारा सहायतार्थ[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=tOAe8wZCkM8[/embedyt]

सागर। अब महिलायें भी पुरूषों से पीछे नहीं है और वे भी स्वयं अपने प्रयासों से आत्मनिर्भर बन स्वयं का रोजगार स्थापित कर आर्थिक लाभ कमाने की दिशा में कार्यरत है केवल उन्हें सहयोग उचित मार्गदर्शन और होसला बढाने की जरूरत है और इस सब से वह प्रगति के पथ पर कैसे अग्रसर होती है, यह कर दिखाया है आत्मनिर्भर सागर स्व सहायता समूह की महिलाओं ने जिन्होंने नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार की प्रेरणा और उत्साहवर्धन डॉ. अनिल तिवारी का सहयोग और एनयूएलएम सिटी मैनेजर सचिन मसीह एवं अनिल सेन, डॉ. प्रतिभा तिवारी और अशोक सोनी के मार्गदर्शन में 13 महिलाओं ने आत्मनिर्भर सागर स्व सहायता समूह नाम से 1 जनवरी 2021 को इस समूह का गठन किया और कुछ नया कर स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लक्ष्य को लेकर बैंक से लोन उठाकर 5 अक्टूबर को गौ आंश से निर्मित कंडे़, धूप, लोहान, कपूर की टिकिया, लोहान धूप कप, सबृरानी गूगल, गोबर सबृरानी कप सहित घरों में प्रयुक्त की जाने वाली एवं पूजन के काम आने वाली 18 प्रकार की सामग्री बनाकर बाजार में विक्रय कर रही है जो आत्मनिर्भता की दिशा में एक अच्छा प्रयास ही नही बल्कि दूसरों को प्रेरणादायी भी है।
18 प्रकार के उत्पाद बनाये जा रहे समूह द्वारा:- समूह की अध्यक्ष ने बताया कि समूह की महिलाओं द्वारा छोटी-छोटी मशीन लगाकर गौ अंश से सामग्री का निर्माण किया जाता था और अन्य सामग्री पहले बाहर से मंगायी जाती थी लेकिन अब समस्त कच्चा माल महिलाओं द्वारा ही तैयार कर 18 प्रकार की सामग्री बनायी जा रही है जो खास पूजन में काम आती है और इससे पर्यावरण भी स्वच्छ बना रहता है वर्तमान में समूह द्वारा सांब्ररानी लोबाम धूप काला, सांब्ररानी गूगल लोबान कप, सागरे आजम लोबान धूनी चिराग एवं कप, गऊ गोबर सांबरानी कप, रूई की फूलबत्ती, वनस्पति आरती घी बत्ती, गाय घी की आरती बत्ती, गाय गोबर के कंडे, गाय गोबर की धूप की कोन बत्ती, हबन साकल्य, चंदन धूप, कपूर टिकिया, गाय गोबर एवं मिट्टी से बनी हवन वेदी, पूजन किट,पूनज थाली, गोबर एवं मिट्टी के दीये आदि शामिल है।
उत्पादों के विक्रय हेतु निगम ने जगह भी उपलब्ध कराई- समूह द्वारा बनाये गये उत्पादों के विक्रय हेतु नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार द्वारा पं.मोतीलाल स्कूल के बाजू में जगह उपलब्ध करायी गई है, जहॉ महिलाओं द्वारा इन उत्पादों का विक्रय किया जाता है।
दीपावली त्यौहार के अवसर पर शहर के अन्य स्थानों पर भी करें विक्रय:-नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार ने एक्सिस बैंक के मैनेजर किलेदार और एन यू एल एम के सिटी मैनेजर सचिन मसीह के साथ स्वसहायता ई महिलाओ द्वारा तैयार किये गये उत्पादों को देखा और उनको बनाने की विधि की जानकारी लेते हुये प्रसन्नता की और महिलाओं का उत्साहवर्धन किया जिनके द्वारा सामग्री का निर्माण, पैकिंग आदि सभी कामों को महिलायें पूरे कामों को आपस में बांटकर पूरी टीम वर्क के रूप में करती है जो उनकी सफलता का राज है उन्होने महिलाओं को सलाह कि पूर्णतः पर्यावरण के प्रति सुरक्षित इन उत्पादों को शहर के प्रमुख स्थानों पर विक्रय केन्द्र बनाये जिसमें निगम की ओर से जो सहयोग होगा वह किया जायेगा। दूसरी ओर उन्होने नागरिेकों से भी अपील की कि त्यौहारों के मौके पर हम समूह द्वारा बनाये गये इन उत्पादों को खरीदकर एक दूसरे को गिफ्ट दें ताकि इन महिलाओं को लाभ हो।
निगमायुक्त ने किया फूड प्रोसेसिंग का शुभारंभ:ः- नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार ने आत्मनिर्भर म.प्र. अभियान के अंतर्गत अंहिसा महिला स्व सहायता समूह द्वारा खाद्य सामग्री निर्माण कार्य का प्रांरभ किया गया है जिसमें घरों में दैनिक भोजन में उपयोग में आने वाली खाद्य सामग्री है जिसे महिलाओं द्वारा स्वयं तैयार कर विक्रय किया जायेगा। जिनकी निगमायुक्त ने प्रषंसा करते हुये समूह को बैंक से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु सहायता करने का दिया।

गजेंद्र ठाकुर की खबर-9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top