पानी प्लांट में बगैर डेट का पानी बाजार में खपाया जा रहा था मतलब पानी सड़ भी जाये तो कभी पुराना न हो पाए सूचना लगते ही जिला प्रशासन खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुँची और प्लांट के वास्तव में बगैर डेट के हजारों पानी पाउच बरामद हुए मौके पर ही खाद्य अधिकारी राय ने पानी नष्ट कराया और प्रकरण पंजीबद्ध किया बता दें कोई सचिन जैन अपने रिस्तेदार के साथ यह पानी का प्लांट चला रहॉ था जो मौके पर अशुध्द पाया गया..
विवरण- तारीख ना होने पर 35000 से अधिक की राशि के पानी पाउच कराए गए नष्ट
सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर अपर कलेक्टर अखिलेश जैन द्वारा जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमरीश दुबे के साथ सागर खुरई रोड पर स्थित एस आर बेवरगेस एक्वा सागर पानी बॉटलिंग प्लांट पर छापामार की कार्रवाई की गई । उक्त फार्म के प्रोपराइटर श्री सचिन जैन संचालित कर रहे थे।
कार्रवाई के दौरान एककवा सागर पानी पाउच पर तारीख अंकित ना होने के कारण उनको विनिष्टिकर्ण की कार्रवाई कराई गई ।
अपर कलेक्टर अखिलेश जैन ने बताया कि नष्ट कराए गए पानी पाउच की कीमत ₹35000 से अधिक की है प्लांट के मालिक पर मामला बनाया गया हैं साथ ही नागरिको से भी अपील की हैं कि इस तरह की खाद्य सामग्री पानी आदि की डेट देखकर ही उपयोग करें, साथ ही उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी