SAGAR: गाड़ी से ढोई जा रही थी बड़ी मात्रा में अवैध शराब, पुलिस ने घेराबंदी कर इस तरह पकड़ा

गाड़ी से ढोई जा रही थी बड़ी मात्रा ने अवैध शराब, पुलिस में घेराबंदी कर इस तरह पकड़ा

बांदरी(सागर)। पुलिस ने बताया कि श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय सागर द्वारा अवैध शराब विक्रयपरिवहन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जो उक्त तारतम्य में मुखविर से सूचना प्रास हुई कि एक सफेद स्लेटी रंग की चार पहिया गाड़ी से अवैध रूप से अधिक मात्रा में ग्राम धुवा मेहर तरफ गांव के।बीच जंगल मे आने वाली है मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर धुवा मेहर के बीच शासकीय तालाब के पास जंगल मे दबिश दी जो मुखबिर के बताये हलिये की गाड़ी पुलिस की गाड़ी को देखकर भाग गई एवं दो व्यक्ति तालाब किनारे से भागे जिन्हे घेराबंदी कर हमराह स्टाफ तथा राहगीरो की मदद से पकडा जो समक्ष गवाहन के दोनो व्यक्तियो से नाम पता पूछ जिन्होने अपना नाम कैलाश अहिरवार पिता हरिराम अहिरवार 28 साल नि. ग्राम धुवा एवं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम चंद्रभान अहिरवार पिता मनोहर अहिरवार उस 30 वर्ष नि.ग्राम मेहर का होना बताया एवं अन्य दो व्यक्ति चार पहिया गाड़ी लेकर भाग गये, पकडे गये पकडे गये दोनों व्यक्तियो के कब्जे से 45 पेटी लाल मसाला शराब कुल।मात्रा 405 लीटर शराब कुल कीमती करीब 2,70,000 रुपये की जप्त कर कब्जा पुलिस ली गई एवं आरोपियों के विरुध्द थाना बादरी में अपराध क्रमाक 35321 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

हमे खबर भेजे 9302303212 वट्सअप पर

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|