किया शहीदों को याद: पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन सागर मे किया गया खेल का आयोजन
सागर। दिनांक 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में कर्तव्य के दौरान शहीद होने वाले पुलिस बल के जवानों की याद में खेलों, प्रदर्शनी एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में दिनांक 24.10.2021 को पुलिस लाईन सागर के मैदान में पुलिस लाईन इलेवन एवं बैंकर्स इलेवन सागर के बीच 20-20 ओवर के क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस लाईन इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 132 रन बनाये। जिसमें अभिषेक गौतम ने 04 छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 40 रन बनाये। अन्य कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका। बैंकर्स इलेवन की तरफ से बालिंग में ध्यानचन्द्र यदुवंशी ने सबसे ज्यादा 03 विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करते हुये बैंकर्स इलेवन के कप्तान ध्यानचन्द्र यदुवंशी के 37 रनों की मदद से लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर जीत हासिल की। विजयी टीम को रक्षित निरीक्षक सुनील कुमार दीक्षित द्वारा विजयी ट्राफी प्रदान की गई। इसके पश्चात शहीदों की याद में 02 मिनिट का मौन धारण भी किया गया।
गजेंद्र ठाकुर✍️-9302303212