मोटरसाइकिल पर 3 शराब की बोरियों रखकर बेच रहे थे रहली पुलिस पकड़ा
रहती जिला सागर अप0 क्र0/धारा – 788/2। धारा 34,2 आबकारी एक्ट
आरोपी – अज्जू उर्फ वीरेन्द्र पिता तुलसीराम यादव 3। साल नि वार्ड क्र 2 पंडलपुर थाना रहली
-चंदू उर्फ चंद्रभान पिता तुलसीराम यादव 35 साल नि वार्ड क्र 2 पंडलपुर थाना रहली, जप्त 0- 3 बोरियों मे कल 575 पाव देशी मसाला शराब कीमत 64000 रुपये 02- हीरो स्पेलण्ड बाइक क्र 5 एमएम 1525
मामला-थाना प्रभारी रहली ने बताया की श्रीमान पलिस अधीक्षक सागर ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध सट्टा, शराब, हथियार पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये थे इसी तारतम्य मे थाना रहली पुलिस को दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सहजपुरी खुर्द तरफ से एक मो0सा0 पर दो लोग देशी शराब लेकर आ रहे है। जिस ‘पर रहली पुलिस देंवारा रहली सहजपुरी खुर्द मार्ग सुनार नदी पुल पर चैकिंग लगाकर एक मो0सा0 क्र मौ0सा0 क्र 55 एमएम 1525 को रोका जिस पर 2 व्यक्ति बीच मे 3 बोरी अवैध शराब रखे थे जो पुलिस की गाड़ी देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे स्टॉफ ने पकड़ा और नाम पता पूछा जिन्होने अपना नाम 0- अज्जू उर्फ वीरेन्द्र पिता तुलसीराम यादव 3 साल नि0 वार्ड क्र 2 पंडलपुर 02-चंदू उर्फ चंद्रभान पिता तलसीराम यादव 35 साल नि0 वाई क्र 2 पंडलपर रहती होना बताया। बाइक पर 3 बोरी रखी थी जो पुलिस स्टाफ ने खोलकर चैक की तो प्रत्येक बोरी मे देशी मसाला शराब भरी हुई थी। उक्त से शराब लाने व कब्जे मे रखने के दस्तावेज मांगे जो न हौना बताया। बोरियों मे रखी शराब की गिनती की गई जिनमे कुल 575 पाव देशी शराब कीमत ₹64000 मिली जिसे मय बाइक के जप्त किया जॉकर आरोपियो के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।
कार्यवाही पुलिस टीम- निरी रोहित मिश्रा, उनि बी के यादव, सउनि तिवारी, प्र आ दिनेश गौतम, आर संजय जाट, सतेन्द्र निगम।
गजेंद्र ठाकुर की खबर-9302303212