होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

विधायक जैन की पहल पर आवासहीन अधिवक्ताओं को कन्या से पर्ची उठवाकर मिले आवास

सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मेनपानी में बने आवासों में आवासहीन अधिवक्ताओं को विजयादशमी के अवसर पर दुर्गा ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मेनपानी में बने आवासों में आवासहीन अधिवक्ताओं को विजयादशमी के अवसर पर दुर्गा स्वरूप कन्या के हाथ से पर्ची निकलवा कर आवासों का आवंटन कराया।
उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के मंशानुरूप प्रत्येक आवास हीन परिवार के सर के ऊपर छत हो इसी उददेश्य से आज हमने अपने अधिवक्ता भाइयों और बहनों को आवास आवंटन की पर्ची सौंपी है और जैसे ही हमें इनके राशि पूर्णता कि रसीद प्राप्त होगी इन्हें आवासों की चाबी उपलब्ध करा दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मैन पानी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवासों का निर्माण किया गया है जो लगभग पूर्ण हो गए हैं इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे,वरिष्ठ अधिवक्ता रामअवतार तिवारी, जिला अधिवक्ता संघ के सचिव राजू सराफ एवं अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।