MP: संदिग्ध अवस्था में मिला काले हिरण का शव वन विभाग ने जाँच में लिया मामला

पड़रिया गाँव के बैवस नदी किनारे खेत में मिला काले हिरण का शव
सागर- परसोरिया-गढ़ाकोटा वन परिक्षेत्र अन्तर्गत आने वाले ग्राम पड़रिया में बैवस नदी किनारे मनोज पटैल के खेत में काले हिरण का शव मिलने से खेत मालिक के भाई विनोद पटैल ने तत्काल पड़रिया कोटवार इमरान खाँन को सूचना दी सूचना पर इमरान खाँन ने वनविभाग को सूचना दी जिस पर वन परिक्षेत्र अधिकारी गढ़ाकोटा लखन ठाकुर अपने स्टाफ हरपाल सिंह डिप्टी रेजर,गब्बर सिंह राजपूत वनरक्षक के साथ मौके पर पहुँच कर एवं जाँच कर शव का पीएम परसोरिया पशु चिकित्सालय में करा कर सिद्धबाबा पहाड़ी पर शाम को ही अतिंम सस्कार कर दिया गया है। वही यह क्षेत्र में काले हिरण बहुत सख्यां में पाये जाते है इस बर्ष इसी क्षेत्र में चार काले हिरणों की मौत हो चुकी है।

Scroll to Top