10 सालो से था फरार लूट के आरोपी मोतीनगर पुलिस की ने पकड़ा
सागर। पुलिस ने बताया कि वर्ष 2011 में सुरेंद्र पिता आनंदीलाल अहिरवार उम्र 37 साल निवासी बड़ा करीला संत रविदास वार्ड (सागर) के द्वारा दो अलग-अलग लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया गया था इसके साथ अन्य साथी भी थे शातिर आरोपी तभी से फरार चल रहा था मोतीनगर पुलिस को लंबे वक्त से इसकी तलाश थी आरोपी के खिलाफ़ मोतीनगर थाने में अपराध क्रमांक 127 / 2011 में 119 / 2011 धारा 392 आईपीसी के कायम किये गये थे। घटना के समय से ही उक्त आरोपी गायब था जिसको मोतीनगर पुलिस द्वारा मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है।
थाना प्रभारी टीआई नवल आर्य एवं टीम एएसआई घनश्याम शर्मा, आरक्षक देवेंद्र कुमार, आरक्षक पुष्पेंद्र त्रिवेदी के द्वारा यह कार्यवाही की गई .