आईपीएल सट्टे पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 2 प्रकरण दर्ज 5 आरोपी को किया गया गिरफ्तार
सागर- पुलिस ने बताया लगातार सूचना मिल रही थी कि आईपीएल शुरू होने के साथ ही नगर में सट्टे का कारोबार कुछ व्यक्तियों द्वारा किया जा रहा है जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई मुखबिर की सूचना पर जनता स्कूल के पास पुरव्याउ टौली से शुभम नामदेव को पकड़ा जिससे 1700 रुपए नगद एक मोबाइल मिला जिसे जप्त किया जाकर कार्यवाही की गई इसी प्रकार गणेश घाट के पास चार अन्य आरोपी रूपेश गौर अर्पित जैन अमित उर्फ बब्बन अग्रवाल मयंक जैन पिता सत्येंद्र जैन को पकड़ा गया जिनके कब्जे में 46600 रुपये नगद एवं 6 मोबाइल फोन पर एक टेबलेट जप्त किया गया उक्त सभी आरोपी पर सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया कोतवाली पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 306/21 धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं 307 / 21 धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया उक्त कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी सतीश सिंह कोतवाली थाना प्रभारी प्रशांत सेन मकरोनिया प्रधान आरक्षक मुकेश आरक्षक अमित शुक्ला साइबर सेल लव कुश आरक्षक निकुंज आशीष फैजल भानु की सराहनीय भूमिका रही ।