विधायक शैलेंद्र जैन ने किया संजय ड्राइव रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण, ठेकेदार को समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने संजय ड्राइव सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, विधायक जैन ने बताया कि लगभग 2 किलोमीटर लंबी यह सड़क शहर की अति महत्वपूर्ण सड़क है पूर्व में इसकी चौड़ाई 10 मीटर थी परंतु इसकी उपयोगिता एवं समय की मांग के अनुसार हमने तय किया है की अब यह सड़क लगभग 12 मीटर की चौड़ाई के साथ बनाई जा रही है इसमें अभी दोनों और रिटेनिंग वॉल और टो बॉल बनाने का कार्य जारी है और लगभग 100 मीटर की वॉल बनाई जा चुकी है इस सड़क के नीचे से बीड़ी अस्पताल से लेकर ट्रैफिक पार्क तक लगभग 400 एमएम व्यास की पानी की लाइन है इसे शिफ्ट करने का का कार्य प्रगति रत है, जैसे ही यह लाइन शिफ्ट होती है सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा यह सड़क हमारे लिए अतिमहत्वपूर्ण है और इसे हम शहर की सबसे बेहतरीन सड़क के रूप में विकसित कर रहे हैं लोगों को इस सड़क पर आने में आनंद की अनुभूति होगी।
ख़ास ख़बरें
- 10 / 09 : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगढ़ में मिला पाँच-छह महीने का भ्रूण, पुलिस ने लिया मामला संज्ञान
- 10 / 09 : उड़ीसा में वैचारिक स्वच्छता अभियान का आगाज़, 17 सितम्बर को “सातवां नो एब्यूज डे” मनाने का लिया संकल्प
- 09 / 09 : राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा जागरूकता कार्यक्रम एवं दान दाताओं के परिजनों का सम्मान समारोह
- 09 / 09 : Sagar: कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में एम्बुलेंस के पायलट द्वारा खुद पर पैट्रोल डाला गया, कलेक्टर ने घटना की उच्च स्तरीय जांच बैठाई
- 09 / 09 : रजिस्ट्री के दौरान भूमि की चतुर्सीमा में फेरबदल कर स्टाम्प शुल्क चोरी पर EOW में अपराध पंजीबद्ध
विधायक शैलेंद्र जैन में किया निर्माणाधीन संजय ड्राइव रोड का निरीक्षण ठेकेदार को दी हिदायत गुणवत्ता और समय सीमा का रखना होगा ध्यान

KhabarKaAsar.com
Some Other News