सड़क हादसे में मृतको के परिजनों को 4-4 लाख की मदद और घटना की जांच के निर्देश- मंत्री राजपूत
परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने भिंड-ग्वालियर हाईवे पर हुए बस हादसे में 7 लोगो की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी से चर्चा और निर्देशानुसार घटना में मृतको के परिजनों को 4- 4 लाख रुपये और घायलों को 50- 50 हजार की आर्थिक मदद जारी की गई है। इसके साथ ही घटना की जांच के निःर्देश दिये है।
घटना- भिंड जिले में बस और डंपर की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 13 अन्य यात्री घायल हो गए हैं। शुक्रवार सुबह ये हादसा उस समय हुआ जब नेशनल हाईवे पर यात्री बस की टक्कर डंपर से हो गई, हादसा गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के डॉग बिरखड़ी के पास हुआ। बताया जा रहा है कि बस ग्वालियर से बरेली जा रही थी।
हादसे की सूचना पर आसपास के इलाके के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी। पुलिस मौके पर रवाना हो गई है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज सिंह ने बताया कि विरखड़ी गांव के पास में बस और डंपर की टक्कर में सात यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, 13 अन्या घायल हो गए घायलों में से चार की हालत गंभीर है और उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। घटना की जांच हो रही है।
खबर- 9302303212