नगर निगम आयुक्त ने निगम इंजीनियर एवं निर्माण एंजेसी के अधिकारियों के साथ प्र.म.आ.यो. मेनपानी स्थित आवासीय परिसर में चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया.
सागर. नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार ने कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, सुधीर मिश्रा, सहायक यंत्री संजय तिवारी एवं उपयंत्री दिनकर शर्मा सहित निर्माण एंजेसी के अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत राजघाट रोड मेनपानी स्थित आवासीय कालोनी में निर्माणधीन कार्यो का निरीक्षण किया , निरीक्षण के दौरान निगमायुक ने निर्माण एंजेसी के अधिकाारियों को निर्देश दिये कि सोमवार से इस आवासीय कालोनी में बनकर तैयार हो चुके मकानों के आवंटन हेतु जिन हितग्राहियों द्वारा पूर्व में अंशदान राषि 20 हजार रूपये जमा कर दी गई थी ऐसे हितग्रगाहियों को दूरभाष सूचना देकर स्थल पर आमंत्रित किया जाय इसके साथ ही स्थल पर संबंधित बैंकों के प्रतिनिधियों को आवासीय ऋण उपलब्ध कराने हेतु बुलाया जाय साथ ही हितग्रााहियों को आवंटित होने वाले भवन को भी दिखाया जाय और लेकिन इसके पूर्व उन्होने ब्लाकों में स्थित भवनों में नम्बरिंग कराने के निर्देश दिये इसी प्रकार इस आवासीस कालोनी में लगभग 169 एल.आई.जी.प्लाट एवं 105 एम.आई.जी.उपलब्ध जिनके विक्रमय करने हेतु अगामी सप्ताह में नियमानुसार विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिये।
नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार ने बताया कि द्वारा प्रधानमंत्री आवासीय योजना के अंतर्गत राजघाट रोड स्थित मेनपानी में 23 एकड की भूमि पर इस आवासीय परिसर का निर्माण कराया गया है जिसमें ई.डब्ल्यू.एस.एल.आई.जी.फ्लेट, एल.आई.जी.एवं एम.आई.जी प्लाट के साथ दुकानें भी तैयार करायी जा रही है परिसर में 504 ई.डब्लयू.एस.फ्लेट बनाये गये है जबकि 48 एल.आई.जी.फ्लेट तैयार किये गये है इसके अलावा इस आवासीय परिसर में व्यवसायिक परिसर भी तैयार किया जा रहा है इसमें 36 दुकानों के निर्माण का कार्य प्रारंभ है साथ ही संपूर्ण परिसर को सुरक्षा की दृष्टि से बाउण्ड्रीबाल से कवर्ड किया जा रहा है परिसर में रहने वाले नागरिकों और बच्चों के मनोरंजन तथा खेलकूद हेतु परिसर में पार्क, स्वीमिंगपूल, मिनी वाटर पार्क, बेडमिंटन कोर्ट, लांनटन स्कोट सहित अन्य सुविधाओं के साथ परिसर में सी.सी.कैमरो से भी निगरानी रखी जायेगी साथ ही आने वाले समय में मिडी सिटी बस सुविधा से भी उपलब्ध करा दी जायेगी।
ख़ास ख़बरें
- 19 / 09 : कांग्रेस पूरे देश सें पांच करोड़ हस्ताक्षर एकत्र क़र जनादेश के रूप में चुनाव आयोग एवं राष्ट्रपति को सौपा जाएगा- भूपेंद्र मुहांसा
- 19 / 09 : वनों में स्थित आस्था स्थलों को किया जाए विकसित : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- 19 / 09 : सागर। भ्रष्टाचार की मालकिन प्राचार्या: शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आर्थिक लूट एवं तानाशाही का खेल- विद्यार्थी परिषद
- 19 / 09 : शासन द्वारा विद्यार्थियों को कौशल तथा उनकी दक्षता संवर्धन के लिए निरंतर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है- डा ए सी जैन
- 19 / 09 : सागर में हाईवे पर फौजी ढाबे से अवैध शराब जब्त, संचालक फरार
SAGAR: मेनपानी आवासीय कालोनी में निर्माणधीन कार्यो का फाइनल टच जारी, निगम कमिश्नर टीम के साथ पहुचे मौके पर

KhabarKaAsar.com
Some Other News