किसानों का धरना प्रदर्शन जारी परिवार बच्चो के साथ बेठे किसान धरने पर

सागर- राहतगढ़। डूब प्रभावित किसानों का धरना प्रदर्शन छटवें दिन भी रहा जारी, शासन द्वारा बीना बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना के अंतर्गत बनाये जा रहे मड़िया डेम में डूब में आ रहे प्रभावित किसानों ने शासन से उचित मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू किया है जो छटवें दिन भी जारी रहा । जिसमें ग्राम गावरी के किसानों ने परिजनों एवं बच्चों के साथ धरना देते हुए उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग शासन प्रशासन से की जा रही है। किसानों एवं ग्रामीणों ने परियोजना की साईट के मुख्य मार्ग पर रास्ता बंद कर दिया जिससे डेम कार्य स्थल की आवाजाही बंद हो गई और निर्माण कम्पनी को काम भी बंद करना पड़ा। जानकारी के अनुसार किसानों का कहना है कि जब तक शासन द्वारा पूर्व में तय किया गया मुआवजा स्वीकृत नहीं किया जा रहा आंदोलन जारी रहेगा। इसके पूर्व तीन दिन पहले राहतगढ़ एसडीएम रमेश पांडेय भी धरना स्थल पर पहुंचे थे और किसानों को समझाइश दी थी लेकिन उसके बाद भी किसान नहीं माने। किसानों ने बताया कि जब हम अपने पैतृक घर मकान जमीन सब छोड़ रहे हैं तो शासन को उचित विस्थापन की व्यवस्था के साथ 25 लाख रूपए हेक्टेयर मुआवजा दिया जाए जिससे हमें एवं परिवार को जीवन यापन करने में कठिनाई न हो। वहीं इस संबंध में डेम निर्माण कर रही कंपनी के प्रबंधक वीरेंद्र सिंह का कहना है कि यह मामला शासन और किसानों के बीच का है। धरना में जालमसिंह लोधी टुंडीलाल सगीर खान गोलू ठाकुर सुनील दिलीप अहिरवार बाबूलाल नर्मदा कोरी रामवती द्वारकानाथ सहित अनेक  किसान शामिल थे।

Scroll to Top