जिला स्तरीय सीनियर पुरूष एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सागर के सीनियर पुरुष एवं महिला पहलवानों ने दिखाया धोवी, कलाजंग, ढाक, बैक थ्रो जैसे दावों का दम
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=O2nDZhgc4-M[/embedyt]
सागर । सागर जिला कुश्ती संघ के तत्वाधान में जिला स्तरीय पुरुष फ्रीस्टाइल, ग्रीकोरोमन, एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन भीम अखाड़ा काली तिराहा, पुरव्याऊ टौरी सागर में सुबह-8 बजें से किया गया।
इस प्रतियोगिता में जिले के 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले सीनियर पुरुष/ महिला वर्ग के पहलवान हिस्सा लेने हेतु शामिल हुए। प्रतियोगिता में सीनियर पुरुष एवं महिला पहलवानों ने धोवी, कलाजंग, ढाक, बैक थ्रो, कुन्दे, बांगड़ी जैसे कुश्ती के दावों का दम दिखा कर अपने प्रतिद्वन्दी को हराया।
उल्लेखनीय है की राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता इंदौर में 23 एवं 24 अक्टूबर को आयोजित होगी जिसमें मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले से जिलास्तरीय कुस्ती प्रतियोगिता में विजेता रहे खिलाड़ी पहलवान प्रतिभागिता करेंगे।
सागर जिला कुश्ती संघ के तत्वाधान में सीनियर ओपन पुरुष 66वीं फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन एवं महिला 24वीं जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें अतिथियों ने हनुमान जी महाराज का पूजन कर कुश्ती शुरू कराई जिसमें मुख्य अतिथि रहे रवि कांत सराफ शासकीय अधिवक्ता, कैलाश जी गुप्ता, वरिष्ठ गुड्डू पहलवान उपाध्यक्ष कुश्ती संघ एवं आनंद पहलवान कुश्ती संघ अध्यक्ष ने जिला स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता कार्यक्रम की अध्यक्षता की, अतिथियों ने पहलवानों से परिचय लेकर कुश्ती आरंभ कराई फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में 57 किग्रा में प्रथम स्थान पर श्री राम सोनी शिवाजी अखाड़ा, 61 किग्रा मे प्रथम स्थान रंजीत यादव छत्रसाल अखाड़ा,65 किग्रा में प्रथम स्थान पवन यादव हीरालाल अखाड़ा सदर ,70 किग्रा में शुभम चौबे प्रथम स्थान, 74 किग्रा में प्रथम नयन करोसिया श्री राम अखाड़ा कबूलापुल, 79 किग्रा में प्रथम प्रहलाद यादव श्री राम अखाड़ा ग्यागंज, 86 किग्रा में विक्रम सिंह बांदरी ने प्रथम स्थान, 97 किग्रा में प्रथम शाहरुख पहलवान दत्ता अखाड़ा सागर, 120 किग्रा में वेदांत तिवारी रहली , ग्रीको स्टाइल में 55 किलोग्राम में प्रथम अमित यादव हीरालाल अखाड़ा, 60 किलोग्राम में प्रथम गौरव सोनी शिवाजी अखाड़ा, 72 किलोग्राम में अर्पित चौरसिया भीम अखाड़ा, 77 किग्रा में विकास यादव छत्रसाल अखाड़ा सागर, महिला पहलवानों में 50 किलोग्राम में चेतना विश्वकर्मा बंडा प्रथम, वैष्णवी यादव बजरंग अखाड़ा कुड़ारी द्वितीय स्थान, 53 किलोग्राम में निकिता राजपूत जैसीनगर प्रथम, 57 किग्रा में मुस्कान साहू आगासौद बीना प्रथम, 62 किग्रा में राजमणि परमार माल्थोन प्रथम, 65 किग्रा मे आकांक्षा भदोरिया प्रथम, कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका डब्बू पहलवान, धर्मवीर पहलवान,विष्णू पहलवान, मनीष यादव सचिव जिला कुश्ती संघ ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी पहलवान खिलाड़ी 22 अक्टूबर को इंदौर में आयोजित राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में सागर जिले का प्रतिनिधित्व करेगे,इस अवसर पर सभी विजेताओं को अतिथियों ने मैडल पहनाकर कर सम्मानित किया , जिला स्तरीय कुश्ती कार्यक्रम में रामेश्वर चौबे कार्यकारिणी अध्यक्ष, कन्हैया पहलवान उपाध्यक्ष ,शंकर पहलवान उपाध्यक्ष , केशव सोनी उपाध्यक्ष, अंकित दीक्षित मीडिया प्रभारी कुश्ती संघ आदि मौजूद रहे एवं संचालन नरेंद्र सोनी कोषाध्यक्ष कुश्ती संघ ने किया।
…………………….
ख़बर का असर.com के लिए गजेंद्र ठाकुर- 9302303212