कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक दुर्गा विसर्जन स्थल पहुचे देखी व्यवस्था दिए निर्देश
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=tDBnVdaEDlY[/embedyt]
सागर। कलेक्टर दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह शुक्रवार को नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार की उपस्थिति में दुर्गा विसर्जन स्थल बड़ी नदी लेदरा नाका पहुंचकर निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए ।
कलेक्टर आर्य ने कहा कि दुर्गा विसर्जन स्थल पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं ।जिसमें प्राथमिकता के रूप में गोताखोर, नाव, होमगार्ड के सैनिक एवं पर्याप्त मात्रा में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराई जावे ।
कलेक्टर आर्य ने निर्देश दिए कि विसर्जन स्थल बड़ी नदी पर बैरिकेडिंग कराई गईं जिससे किसी भी दुर्घटना को रोकने में मदद मिलेगी ।
पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने निर्देश दिए कि नगर निगम एवं पुलिस के साथ होमगार्ड के द्वारा दुर्गा समितियों से पूजा अर्चना करने के बाद पूरे विधि विधान से उनका विसर्जन करेंगे ।
उन्होंने नगर निगम कमिश्नर को निर्देश दिए कि नगर निगम के द्वारा समस्त विसर्जन स्थलों पर वाहन की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराएं जिससे दुर्गा विसर्जन मैं परेशानी का सामना ना करना पड़े ।।
कलेक्टर आर्य ने समस्त जिले वासियों से अपील की कि वह कोविड-19 लाइन का पालन करते हुए दुर्गा विसर्जन पूरे श्रद्धा एवं पूजा अर्चना के साथ करें । मौके पर अनुविभागीय अधिकारी पवन बारिया ,उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे, नायब तहसीलदार वैभव बैरागी,बृजेश तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा,डीएसपी ट्रैफिक संजय खरे, मोतीनगर प्रभारी नवल आर्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।