कार यार अन्य वाहनों का ORVM किस तरह सेट होना चाहिए एक्सपर्ट कमिंट

कार यार अन्य वाहनों का ORVM ( Electric Outside Rear-view Mirror   साइड क्लास) किस तरह सेट होना चाहिए

आई कल नई गाड़ियों में बेक कैमरे लगे आ रहे हैं या लोग बाजार से भी इन्हें खरीद कर लगवा लेते हैं पर साइड क्लास का महत्व और आदत आज भी हमारी छुटी नही है कुछ लोग इसे खुद को देखने के लिए एंगल कर लेते हैं तो कुछ को पता ही नही की इसे किस एंगल पर सेट करना है

आईए जानकारी जुटाने पर पता लगा है ग्लास को 3 हिस्सो में डिवाइड कर व्यू बनाना चाहिए
पहले पार्ट में आपकी गाड़ी का व्यू आएगा बाकी सड़क के डिवाइडर तक का व्यू फिर सड़क के ट्रैफिक का पूरा व्यू आना चाहिए एक्सपर्ट का कहना है यही परफेक्ट एंगल है ORVM को सेट करके रखने का तो अगली बार जब गाड़ी चलाये अपना साइड मिरर इसी एंगल पर सेट करके रखें।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top