32 साल के बिजनेसमैन से इंस्टाग्राम पर एक युवती ने चैट करना शुरू किया। बिजनेसमैन इस बात से वाकिफ नहीं था कि वो युवती कौन है? वह उससे चैट करता रहा और फिर एक दिन उस युवती का वीडियो कॉल आया।
कॉल उठाते ही बिजनेसमैन ने देखा कि युवती अपने कपड़े उतार रही है। यह देखकर बिजनेसमैन होश खो बैठा और सारे कपड़े उतार दिए। इसके बाद बिजनेसमैन के पास जब ब्लैकमेल करने वाले फोन आने लगे तब पता लगा कि वह कितनी बड़ी गलती कर बैठा। उसने हजारों रुपए ब्लैकमेलर के बताए खाते में ट्रांसफर भी कर दिए। लेकिन ब्लैकमेलर जब और पैसे मांगने लगा तो उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने जांच के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आइए आपको इस साइबर फ्रॉड की पूरी कहानी बताते हैं ताकि आप भी ऐसे धोखे से बच सकें।मालाबार हिल थानाक्षेत्र की घटना
साउथ मुंबई के मालाबार हिल क्षेत्र के निवासी 32 साल के व्यवसायी ने थाने में शिकायत दी कि कोई उसे फोन कर पैसे मांग रहा है और धमकी दे रहा है कि अगर पैसे नहीं दिए वो मेरा न्यूड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। व्यवसायी की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 384 (धमकी देना), 500 (बदनाम करना), 506 के तहत केस दर्ज किया। पुलिस को दी शिकायत में व्यवसायी ने कहा कि वह पहले ही 37 हजार रुपए ब्लैकमेलर को दे चुका है। पुलिस ने जांच में सबसे पहले यह पता लगाया कि व्यवसायी ने किस खाते में पैसे ट्रांसफर किया है। इसके बाद पुलिस को पता चला कि ब्लैकमेलर गुजरात में हैं। महाराष्ट्र पुलिस ने तीनों आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया।
गुजरात से दिया घटना को अंजाम,पुलिस ने व्यवसायी से ब्लैकमेलिंग केस में गुजरात से 28 वर्षीय दर्शन भाटी, 22 वर्षीय जसराज दर्जी और 22 वर्षीय सावीलाल दर्जी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा है कि तीनों आरोपी कई लोगों को ब्लैकमेल कर पैसे वसूल रहे थे। इस बारे में पता लगाया जा रहा है कि कितने लोगों को आरोपियों ने झांसे में लेकर ठगी की। आरोपियों के पास से दो लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड, डेबिट और क्रेडिट कार्ड बरामद किए हैं। आरोपियों के 25 बैंक खातों का पता चला है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।
ख़ास ख़बरें
- 22 / 11 : सागर में ससुराल में युवक सोया फिर उठा नही, पुलिस ने जांच में लिया मामला
- 21 / 11 : सागर में आर्मी भर्ती में पहुँचे हजारों युवा, सदर में समाजसेवी करा रहे सब को भोजन
- 21 / 11 : शहर की यातायात व्यवस्था पर हाई लेवल बैठक, कटरा, तीन बत्ती पर विशेष व्यवस्था होगी
- 21 / 11 : डॉ हरिसिंह गौर की 155 वीं जयंती पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री श्री पटेल
- 21 / 11 : उज्जैन में साकार होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेडिसिटी की परिकल्पना : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती ने बना लिया इस व्यापारी का न्यूड वीडियो पुलिस ने किया चौकाने वाला खुलासा
KhabarKaAsar.com
Some Other News