सागर, लोकायुक्त की कार्यवाही पटवारी नामांतरण के एवज में माँग रहॉ था रिश्वत, ट्रेप..
सागर/शाहगढ़। 1.आवेदक:- बृजेश कुमार गोस्वामी पिता प्रभुदयाल गोस्वामी उम्र 34 वर्ष ग्राम बगरोधा,तह.शाहगढ़ जिला सागर।
2 आरोपी:- हेमेंद्र अहिरवार, पटवारी, हल्का नं 4/5 तह. शाहगढ़ जिला सागर!
3.रिश्वत राशि:- 20;000/- ( बीस हजार रुपये)
4.विवरण:- आवेदक के प्लाट का नामांतरण, परिवारिक बटवारा करने, के एवज में 20,000रू की मांग की थी ,जो आरोपी को आज दिनांक 07.10.2021को 20000/- की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
5.घटना स्थल:- पटवारी का निजी कार्यालय न्यायालय के सामने शाहगढ़ जिला सागर।
6.टीम:- उपुअ राजेश खेड़े, व विपुस्था स्टाफ ।