जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था बढ़ते अपराधों को लेकर युवा कांग्रेस, एनएसयूआई आक्रोशित सौपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन

जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था,बढ़ते अपराधों को लेकर युवा कांग्रेस, NSUI आक्रोशित सौपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन

सागर । जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराधों को लेकर सागर नगर युवा कांग्रेस के तत्वाधान में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को मप्र के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा, प्रदर्शन सागर नगर उपाध्यक्ष तरुण कोरी की अगुवाई में पीली कोटी के समीप एकत्रित होकर जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था एवं बढ़ते अपराधों पर तीखा आक्रोश व्यक्त करते हुए रैली की रूप में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था बढ़ते अपराध तथा सरेआम हत्या, लूटपाट आदि घटनाएं रोकने में मैदानी अमला पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा हैं परिणाम स्वरूप अपराधियों के हौसले इस कदर बुलन्द हो रहे हैं
युवा कांग्रेस नगर उपाध्यक्ष तरुण कोरी ने कहा कि सरेआम हत्या,लूटपाट की घटनाएं घटित हो रही है जिसका हालिया मामला गत दिवस थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में सरेराह नव युवक की हत्या किए जाने की घटना तथा अनेकों घटनाएं घटित होने के साथ ही जिले में अवैध कारोबार जुआ, सट्टा, शराब तथा चोरी नकबजनी की घटनाये रुकने का नाम नही ले रही, विगत दिनों मान.मुख्यमंत्री जी, मान. गृहमंत्री जी के द्वारा गृह विभाग की समीक्षा बैठक में अपराध रोकने के निर्देश दिए गए किंतु अगले ही दिन कर्रापुर चौकी क्षेत्र में एक ही रात को तीन घरों में चोरी की घटनाएं घटित हुई थाना केन्ट क्षेत्र में सरेआम सट्टा खिलाये जाने तथा थाना मोतीनगर क्षेत्र में जुआ खेलते समय हत्या की वारदात इसी इलाके में विगत एक साल में 4,5 हत्याएं जुआ शराब सट्टा का बढ़ता अवैध कारोबार सहित अनेकों घटनाएं घटित हुई है।ज्ञापन में माँग की गई कि जिले की चारमा चुकी कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध रोकने के ठोस कदम उठाकर पीड़ितों को न्याय व मैदानी स्तर पर दोषी अमले पर भी निश्चित समय सीमा में कार्यवाही की जावे
इस दौरान गोवेर्धन रैकवार ,शरद पुरोहित हेमराज रजक, ऋषव जैन, चेतन पांडे, कार्तिकेय रोहन, बंटी कोरी,रोहित मांडले,जैद खान सहित बड़ी संख्या में युवक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top