मातृ वंदना योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कार्यकर्ता सम्मानित
सागर –
महिला एवं बाल विकास विभाग की एकीकृत बाल विकास परियोजना सागर शहरी-एक अंतर्गत आने वाली आंगनबाड़ी केन्द्र-77 बाघराज वार्ड की कार्यकर्ता श्रीमती रोली रानी चौरसिया द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के माह अगस्त तक लाड़ली लक्ष्मी योजना के 14 आवेदन और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के 13 आवेदनों को परियोजना कार्यालय में प्रस्तुत किए गए।
परियोजना अधिकारी सोनम नामदेव ने मातृ वंदना सप्ताह अंतर्गत करेक्षन क्यू शून्य और सेंकेड, थर्ड, किस्त के लंबित आवेदन शून्य होने पर कार्यकर्ता श्रीमती चौरसिया को उत्कृष्ट कार्य सम्मान से सम्मानित किया।