पेसें लेकर कराई शादी मामला खुला तो एक पति ललितपुर में भी निकला
सागर में शादी कराने का व्यापार करने वाले दलाल ने ओड़िशा की लड़की की रुपए लेकर शादी कराई लड़की को ससुर के परेशान करने पर पुलिस को लगाया फोन पता चला एक पति ललितपुर में भी है
मामला सागर जिले के बंडा थाना क्षेत्र में ओड़िशा की युवती को लाकर रुपए लेकर शादी कराने का मामला सामने आया है, पीड़िता ने अपने बयानों में रुपए लेकर शादी कराने और ससुर पर हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। मामले में बंडा पुलिस जांच कर रही है,सूचना के अनुसार बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम नयाखेड़ा से एक युवती ने पुलिस हेल्प लाइन पर फोन लगाकर मदद मांगी। सूचना मिलते ही विशेष किशोर इकाई की टीम 10 अगस्त को नया खेड़ा पहुंची और महिला से मिली। जहां पता चला कि युवती ओड़िशा की रहने वाली है। कार्रवाई करते हुए टीम महिला को साथ ले आई और सीडब्ल्यूसी के सामने पेश किया यहां से उसे कुड़ारी आश्रम में रखा गया, 29 अगस्त को पुलिस ने आश्रम पहुंचकर महिला के बयान लिए। उसने बताया कि वह ओड़िशा की रहने वाली। उसे दलपतपुर निवासी एक व्यक्ति लेकर आया था। उसने नयाखेड़ा में शादी कराई। शादी के बाद ससुर भी परेशान करने लगा। ससुर और पति कहते हैं कि वे उसे खरीदकर लाए हैं। मामले में पुलिस महिला के बयानों की जांच कर रही है, बताया जा रहा कि इससे पहले भी दलाल ने और भी ओड़िशा की लड़कियों की रुपए लेकर शादी कराई है,भागकर दलाल के पास गई तो उसने दूसरी शादी कराई जांच में सामने आया है कि पीड़िता नयाखेड़ा में परेशान होने के बाद घर से चली गई। वह दलाल के पास पहुंची, जिसने उसकी शादी कराई थी, इस दौरान दलाल ने ललितपुर के पास महरौनी क्षेत्र में उसकी दूसरी शादी करा दी। दूसरी शादी होने के कुछ दिन बाद उसे लगा कि पहले वाला घर ही ठीक था तो वो वहां से भागकर वापस पहले पति के घर आ गई और रहने लगी
पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने बताया कि लड़की ने हेल्पलाइन पर फोन लगाकर सूचना दी थी कि उसका ससुर उसे परेशान करता है। लड़की ओड़िशा की रहने वाली है। मामले में रुपए लेकर शादी कराने की बात सामने आई है, सभी बिंदुओं पर बारीकि से जांच की जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी
बहरहाल इस तरह के पहले भी मामले सामने आते रहे हैं जहाँ अन्य राज्यो से लड़कियों को लाकर यहां शादियां कर दी जाती रही हैं कुछ मामले थानों तक पहुचे है कुछ दव गए, इस सब में कुछ शातिर दलालों के हाथ होता हैं पुलिस बिंदुवार जांच करें तो पूरा खुलासा हो सकता हैं !