जिला चिकित्सालय के कायाकल्प के साथ अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं भी मुहैया हो -विधायक जैन
जिला चिकित्सालय में अच्छी से अच्छी स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता -कलेक्टर सिंह
सागर-
मध्यप्रदेश शासन की कायाकल्प योजना के तहत जिला चिकित्सालय का सुंदरीकरण किया जाएगा कायाकल्प के साथ अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाएं उक्त निर्देश सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने कायाकल्प योजना के तहत आयोजित समीक्षा बैठक में दिये।
इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सिंह ,नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार ,स्मार्ट सिटी राहुल सिंह राजपूत ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बोद्ध चौहान, अभिषेक ठाकुर ,डॉ विपिन खटीक लोक निर्माण विभाग पीआईयू विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे कायाकल्प योजना की समीक्षा बैठक में विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि कायाकल्प में जिला चिकित्सालय चली मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान पर आए ऐसी ऐसे प्रयास किए जाएं ।उन्होंने कहा कि कायाकल्प के साथ अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जावे।
उन्होंने कहा कि कायाकल्प के लिए मध्यप्रदेश शासन हर संभव मदद के लिए तैयार हैं आप सभी अच्छे से अच्छे उपचार प्रदान करना आपका कार्य है हम कायाकल्प के लिए अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे ।
कलेक्टर दीपक सिंह ने कहा कि अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता है और इसके लिए मैं हर संभव प्रयास कर रहा हूं ।
कलेक्टर दीपक सिंह ने समीक्षा बैठक में ही भोपाल मोबाइल के माध्यम से डॉक्टरों की कमी के संबंध में बात की ।
कलेक्टर दीपक सिंह ने कहा कि कोविड काल में जिला चिकित्सालय के डाक्टरों ,पैरामेडिकल स्टाफ ने अच्छा कार्य किया है इसके लिए मैं जिला चिकित्सालय की समस्त लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं ।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि कायाकल्प योजना के तहत जिला चिकित्सालय में सर्वप्रथम बाउंड्री वाल तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय से जाने वाली अन्य कालोनियों के लिए प्रथक से मार्ग तैयार कराया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में पार्किंग ,पार्क, शौचालय, रोड, नाली, ड्रेनेज सिस्टम, फर्नीचर ,जनरेटर की व्यवस्था एवं जिला चिकित्सालय के मुख्य गेट का आधुनिकीकरण प्राथमिकता के साथ किया जाएगा।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि जिला चिकित्सालय के समस्त वार्डों का सुंदरीकरण किया जाएगा साथ ही जिला चिकित्सालय के प्राइवेट वार्डो को और आधुनिक बनाया जाएगा।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि कायाकल्प योजना के तहत सांसद, विधायक निधि ,लोक निर्माण विभाग ,पीआईयू विभाग ,नगर निगम ,स्मार्ट सिटी ,जनभागीदारी समितियां, रोगी कल्याण समिति के माध्यम कार्य कराए जाएंगे।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि जिला चिकित्सालय में दो नई डायलिसिस मशीनों को क्रय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में अनाधिकृत दुकानों को तत्काल हटाया जाएगा।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि कायाकल्प योजना के तहत जिला चिकित्सालय का सुंदरीकरण इस प्रकार से हो कि मध्य प्रदेश शासन के द्वारा किए जा रहे प्रदेश की जिला चिकित्सालयों के आकलन में जिला सागर की चिकित्सालय प्रथम स्थान पर आए।