आजादी के अमृत महोत्वस के अंतर्गत कचरा गाड़ी में अलग-अलग कचरा देने वालों को सम्मानित किया गया
सागर– आजादी का अमृत के तहत् की जा रही विभिन्न गतिविधियों के दूसरे दिन नगर के विभिन्न वार्डो में जागरूकता अभियान चलाया जाकर नागरिकों को विभिन्न प्रकार के कचरे के बारे में बताते हुये उनसे घरों से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग एकत्रित कर कचरा गाड़ी के पृथक-पृथक बाक्स में देने तथा इससे होने वाले फायदों के बारे में जागरूक किया गया।
इस संबंध में निगमायुक्त आर पी अहिरवार ने बताया कि कचरे को अलग अलग देने से उसके री-सायकिलिंग करने में सुविधा होती है, इसलिये नागरिकगण अपने घरों के कचरे को अलग अलग एकत्रित कर कचरा गाड़ी को दें।
इस दौरान वार्डो में कचरा गाड़ी में पृथक-पृथक कचरा दे रहे है उनको सम्मानित भी किया गया जिससे विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और रहवासी संघों का भी योगदान रहा .