पुलिस प्रशिक्षण शाला में वृक्षारोपण कार्यक्रम
सागर –
पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर में मंगलवार को वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम अति. पुलिस अधीक्षक लवली सोनी की उपस्थिति एवं पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर के अधिकारी, कर्मचारी द्वारा वृक्षारोपण किया गया । इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक ने अपने उदबोधन में वृक्षारोपण का महत्व, पर्यावरण की महत्वता को देखते हुऐ पुलिस प्रशिक्षण शाला में पदस्थ सभी कर्मचारी एवं अधिकारीयों को निर्देशित किया कि जब तक आज पुलिस प्रशिक्षण शाला में पदस्थ है तब तक अपने द्वारा लगाये गये पौधा रोपण किये हुऐ वृक्षों के रख रखाव हेतु सप्ताह में एक दिन देखरेख करेगें एवं पौधों की देखरेख की जवाबदेही रहेगी ।
कार्यक्रम में पी.टी.एस. के उ.पु.अ.शैलेन्द्र मार्टिन , उ.पु.अ. रितु उपाध्याय , ए.डी.पी.ओ . अभिषेक बुन्देला, निरीक्षक रविन्द्र व्यास, अफरोज खाँन, विजय केन, देवीदीन अहिरवार, उनि देवेन्द्र सिह , दिनेश साहू, सउनि उमाशंकर दुबे, राजाराम मिश्रा, हजारी लाल गौर, प्रआर विकास मौर्य, अश्र्वनी व्यास आर. पवन वर्मा,कपिल पाण्डेय एवं पुलिस प्रशिक्षण शाला का स्टाफ उपस्थित रहा ।