निगमायुक्त ने नगर निगम द्वारा निर्माणाधीन आडीटोरियम के कार्यो का निरीक्षण किया
शेष बचे कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के दिये निर्देश
सागर–
नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ.श्री राहुल सिंह, प्र.कार्यपालन यंत्री श्री सुधीर मिश्रा के साथ नगर निगम द्वारा मोतीनगर तिराहे पर निर्माण कार्य कराये जा रहे आडीटोरियम का निरीक्षण कर आडीटोरियम के ओर की सफाई कराने और जहॉ-जहॉ फिलिंग कार्य कराया जाना है उस कार्य को तुरंत प्रारंभ कराने हेतु संबंधित इंजीनियरों को निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान उन्होने आडीटोरियम के सामने की ओर बनने वाले गेट और सुरक्षा दीवार के निर्माण का पूरा प्लान का अवलोकन किया और निर्देश दिये कि सामने से आडीटोरियम का लुक अच्छा दिखे इसलिये प्र्रस्तावित कार्यो को शीघ्र और पूरी सावधानी से करे इसी प्रकार आडीटोरियम के सामने की ओर तुरंत फिलिंग का कार्य प्रारंभ किया जाये तथा आडीटोरियम के चारों ओर लगी झाड़ियों और घास आदि की तत्काल सफाई की इसके अलावा उन्होने परिसर के अंदर चल रहे दीवाल निर्माण कार्य को भी देखा तथा आवश्यक निर्देश दिये।
इस मौके पर उपयंत्री श्री दिनकर शर्मा, संबंधित स्वच्छता निरीक्षक श्री गंधर्वसिंह, श्री मुरारी कटारे सहित निर्माण एंजेसी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
जनसंपर्क प्रभारी
नगर पालिक निगम सागर