कटरा मस्जिद के चारो ओर मुख्य सड़क पर लगे हाथ ठेलो एवं फुटपाथ पर सामग्री विक्रय करने वालों को चेतावनी देकर अन्यत्र व्यवसाय करने की हिदायत दी
कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी – निगमायुक्त
सागर-
11 सितम्बर को मान.विधायक शैलेन्द्र जैन, पुलिस अधीक्षक अतुलसिह, नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रमसिंह, उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे, सी.एस.पी.रवीन्द्र मिश्रा,डी.एस.पी.यातायात संजय खरे एवं कोतवाली टी.आई.सतीषसिंह, मोतीनगर थाना प्रभारी नवल आर्य, गोपालगंज थाना प्रभारी उपमा सिंह, केंट थाना प्रभारी अनिल सिंह एवं यातायात थाना प्रभारी रवीन्द्र बागरी, एम.के.जगेत सहित अन्य पुलिस अधिकारियों एवं निगम अधिकारियों की हुई बैठक में मस्जिद से चारों दिषाओं में जाने वाले मार्ग यानि कि तीन बत्ती, नमकमंडी, राधा तिराहा तथा विजय टाकीज सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर व्यवस्थित बनाने के संबंध में हुई चर्चा में लिये गये निर्णय अनुसार नगर निगम उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे, यातायात डी.एस.पी.संजय खरे एवं यातायात थाना प्रभारी रवीन्द्र बागरी सहित नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता एवं पुलिस कर्मचारी द्वारा उपरोक्त सड़को पर फल, सब्जी ठेला वालों एवं फुटपाथ पर सामग्री रखकर विक्रय करने वालों को चेतावनी दी गई कि वह इन सड़कों पर अपनी सामग्री विक्रम ना करें इन स्ािानों पर छोड़कर अन्यत्र अपना व्यवसाय करें अन्यथा उनके विरूद्व सख्त कार्यवाही की जावेगी साथ ही गौरमूर्ति से मस्जिद तक सड़क के दोनों ओर जिन नागरिकों द्वारा अपने चार पहिया वाहन को पार्क किया जाता है उनको भी चेतावनी दी गई है कि वे अपने वाहन इस स्थान पर पार्क ना करें और इसके लिये निर्धारित किये गये समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 8 बजे तक ही वाहन खड़े हो सकेंगे उसके बाद पार्क किये गये वाहनों को पुलिस द्वारा जप्त कर चलानी कार्यवाही की जायेगी। नगर निगम एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की जाने वाली इस कार्यवाही का मुख्य उद्देष्य शहर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करना है ताकि आने जाने वाले लोगों को सुविधा हो क्यांेकि इन मुख्य सड़कों पर सब्जी व फल वालों का जमावड़ा रहता है तथा राधा टाकीज रोड पर कपड़े वाले व अन्य लोग ठेला लगाते है जिससे मार्ग संर्कीण हो जाता है परिणाम स्वरूप जाम की स्थिति निर्मित होती है इसी प्रकार गौर मूर्ति से मस्जिद तक सड़क के दोनों ओर चार पहिया वाहन पार्क होने के कारण भी यातायात प्रभावित होता है जिससे आम जनता को परेषानियों का सामना करना पड़ता है इसलिये शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारना सभी नागरिकों का दात्यिव है तभी शहर की यातायात व्यवस्था सुधर सकेगी।
जनसंपर्क प्रभारी
नगर पालिक निगम सागर