लेहदरा नाका स्थित प्रतिमा विसर्जन स्थल का निर्माण कार्य एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य जारी- आयुक्त
निगमायुक्त ने किया निर्माण कार्य का निरीक्षण
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=uB-eY8iFnlA[/embedyt]
सागर । भोपाल रोड स्थित श्री गणेश जी एवं श्री दुर्गा जी की प्रतिमा स्थल लेहदरा नाका में प्रतिमा विसर्जन से पहले नगर निगम द्वारा वहॉ पर प्रत्येक वर्ष की जाने वाली लाईट की व्यवस्था, स्थल का समतलीकरण की व्यवस्था कर घाटों का निर्माण किया जाता था लेकिन अब इस बार नगर निगम द्वारा इस पवित्र स्थल पर स्थायी व्यवस्था करते हुये पक्का सी.सी.फर्श का निर्माण कार्य , घाटो का निर्माण कार्य एवं एक छोटा पार्क भी बनाया जा रहा है।
लेहदरा नाका स्थित प्रतिमा स्थल के नदी के घाट पर किये जाने वाले निर्माण कार्य का निगमायुक्त आर.पी.अहिरवार ने स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह, प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा के साथ निरीक्षण किया। स्थल पर रोड से नीचे की ओर कच्चे फर्श को सी.सी.से बनाया जा रहा है तथा नदी की ओर पक्के घाटो का निर्माण किया जा रहा तथा नदी में आगे की ओर किनारे खाली जगह पर पौधारोपण कर गार्डन भी बनाया जायेगा, ताकि इन घाटों का सौन्दर्यीककरण हो सकें। घाट पर पुल किनारे एक हाई मास्क लाईट लगी है उसके अलावा निगमायुक्त ने नीचे की ओर एक हाईमास्क लाईट लगाने तथा आवश्यकता पड़ने पर दो ओर लाईट लगाने के निर्देश दिये है, फर्श पर टेंट आदि लगाते समय फर्श को क्षति ना पहुॅचे इसलिये फर्श पर पहले से पाईप लगा दिये है ताकि टेंट हाऊस के पाईपों को उनमें फिट कर खड़ा किया जा सकें इसी प्रकार नदी के किनारे घाट पर रंग-बिरंगे झंडा लगाने पहले से ही पाईप गाड़कर व्यवस्था की गई है ताकि धार्मिक महत्व के इस स्थल का सौन्दर्यीकरण भी हो, नदी में एक स्तर तक पानी उपलब्ध रहे इसलिये नदी पर एक छोटा डेम कम रिपटा बनाने का प्रस्ताव है, इसके अलावा नदी के दूसरी ओर भी सफाई और नदी की सफाई और गहरीकरण कार्य भी किया जा रहा है ताकि समय के पूर्व समस्त आवश्यक कार्य सम्पन्न कर लिये जाये। उन्होने घाट पर स्थित मदिर के पीछे बने हुये कुंए को उन्होने जाली से ढकवाने के भी निर्देश दिये।
इस दौरान निगमायुक्त ने आम नागरिकों से अपील की है कि धार्मिक महत्व के इस स्थल पर सौन्दर्यीकरण निगम द्वारा कराया जा रहा है लेकिन आम नागरिक की भी जिम्मेवारी बनती है कि स्थल पर किसी भी प्रकार की गंदगी ना करें और जो करते पाया जाये उसे रोककर अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करें।