शिक्षक सभी का भाग्य विधाता होता है-विधायक जैन

0
38

गुरु का आशीर्वाद सदा होना आवश्यक -सांसद ठाकुर

जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न

सागर-

गुरु का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे और सभी का एक गुरु अवश्य होना चाहिए। उक्त विचार सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में व्यक्त किए। स्कूल शिक्षा विभाग जिला सागर द्वारा एमएलबी क्रमांक एक में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राज बहादुर सिंह एवं कार्यक्रम अध्यक्ष विधायक शैलेंद्र जैन उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में संभागीय संयुक्त संचालक मनीष वर्मा एवं जिला शिक्षा अधिकारी अजब सिंह ठाकुर उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद राज बहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षक के बिना कोई भी व्यक्ति आगे नहीं बढ़ सकता जब तक गुरु का साथ नहीं होता व्यक्ति आगे बढ़ने में असमर्थ रहता है इसलिए गुरु का साथ एवं आशीर्वाद रहना अत्यंत आवश्यक है। सांसद सिंह ने कहा कि आज शिक्षक दिवस के अवसर पर मैं समस्त शिक्षकों को नमन करता हूं।

विधायक शैलेंद्र जैन ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी और उन्हें भारत वर्ष का भाग्य विधाता बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षक वह कलाकार है जो नादान को एक-एक नया आकार प्रदान करते हैं ताकि वह अपने जीवन में कोई लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि आज मैं यहां जो भी हूं अपने गुरुजनों के कारण हूं। उन्हें प्रणाम करता हूं। आज शिक्षक दिवस के अवसर पर सादर नमन करता हूं। उपस्थित शिक्षकों को कहा कि मैं आपको एक चुनौती देता हूं। आज के समय में जिस तरह से प्रत्येक परिवार काफी गरीब ही क्यों ना हो अपने बच्चों को निजी विद्यालयों में पढ़ाना चाहता है। क्योंकि उसके मन में विद्यालयों के प्रति आकर्षण खत्म होता जा रहा है। हमारा प्रयास होना चाहिए। किसी भी तरह अपनी शिक्षा के स्तर को उठा सकें और अभिभावक अपने बच्चों का प्रवेश शासकीय विद्यालयों में कराएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here