नगर पंचायत की नियुक्तियों में हुए कथित फर्जीवाड़े को लेकर युवाओं ने किया विरोध प्रदर्शन
सागर। सुरखी नगर पंचायत की नियुक्तियों में हुए कथित फर्जीवाड़े को लेकर शुक्रवार की दोपहर युवकों ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि पंचायत सचिव व नगर पंचायत सीईओ की मिलीभगत से भ्रष्टाचार कर अपने चहेतों और पंचायत क्षेत्र से बाहरी व्यक्तियों को विभिन्न पदों पर नियुक्त कर दिया गया है। मांग की गई है कि उक्त भर्ती प्रक्रिया को निरस्त किया जाए। अन्यथा उग्र आंदोलन करेंगे। इस दौरान उन्होंने एसडीएम परिसर में नारेबाजी की और नारे लगाए।
शुक्रवार की दोपहर सुरखी क्षेत्र के युवा पहले कलेक्ट्रेट पहुंचे और उसके बाद एसडीएम कार्यालय गए। युवाओं ने कहा कि सुरखी नगर पंचायत में जो फर्जी नियुक्तियां हुईं हैं, उसका न तो विज्ञापन कराया गया और न ही किसी तरह की कोई सूचना दी गई। गुपचुप तरीके से नियुक्तियां कर दी गईं हैं और उसकी लिस्ट निकाल दी गई है। लिस्ट में कुछ १७ साल के युवा तो कोई ६० साल का है। कुछ तो एक ही परिवार के लोग हैं। जबकि सुरखी के शिक्षित बेरोजगार हैं। भर्तियों में योग्यता के आधार पर नियुक्तियां नहीं की गईं हैं। यह लिस्ट निरस्त की जानी चाहिए अन्यथा युवा उग्र आंदोलन करेगा।