वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नीना गिडियन बनी जॉइंट डायरेक्टर आज लेनी पदभार
सागर। जिला महिला अस्पताल डफरिन में पदस्थ वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नीना गिडियन को विभाग में जॉइंट डायरेक्टर बनाया गया है। आज दोपहर बाद वे आरजेडी कार्यालय पहुंचकर जॉइन करेंगी।
डॉ गिडियन लंबे समय तक डफरिन अस्पताल की प्रभारी रही हैं। आईएमए, फॉगसी जिला अध्यक्ष, संभागीय व प्रदेश स्तर पर अध्यक्ष रह चुकी हैं। वे लगातार समाजसेवा व महिला स्वास्थ्य के लिए काम कर रहीं है। उनके द्वारा ईजाद किये गए गिडियन सूचर को देश-प्रदेश में सराहना मिल चुकी है आप कई अवार्ड प्राप्त हैं ।
गजेंद्र ठाकुर की खबर- 9302303212