महालक्ष्मी पर्व पर सागर जिला कुस्ती संघ में संरक्षक श्री दुलारे उस्ताद द्वारा श्रीराम अखाड़ा रानीपुरा ग्राम में विराट दंगल का हुआ भव्य आयोजन
दूर दूर से आई महिला पहलवानों की कुश्ती और उनके दावपेंच देख सभी हुए रोमांचित
विराट दंगल में बड़ी संख्या में शामिल हुए खिलाड़ियों में से विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार से किया गया सम्मानित
सागर। महालक्ष्मी पर्व पर मंगलवार को सागर जिला कुश्ती संघ में संरक्षक एवं कुश्ती की पुरातन परंपरा को धरोहर के रूप में संजोने वाले अखिल भारतीय ग्वाल महासभा सागर के राष्ट्रीय पदाधिकारी श्री दुलारे उस्ताद, श्रीराम अखाड़ा समिति एवं ग्रामवासियों द्वारा रानीपुरा ग्राम में विराट दंगल का भव्य आयोजन किया गया।
दंगल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लक्ष्मीनारायण दादा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अशोक सिंह बामोरा विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी राजेंद्र यादव प्रदेश उपाध्यक्ष यादव महासभा,मोहन लाल टीसी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ग्वाल महासभा,यश यादव युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष,पवन लंबरदार , सतपाल केसरवानी, आनंद पहलवान कुश्ती संघ अध्यक्ष आदि की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
महालक्ष्मी पर्व पर विराट दंगल के आयोजन का यह लगातार 44वा वर्ष है। विराट दंगल में हिस्सा लेने जिला, संभाग एवं प्रदेश स्तर से महिला एवं पुरुष पहलवान खिलाड़ी आये। दंगल में पुरूष पहलवानों की 53 कुश्तियां हुई, महिला पहलवानों में 12 कुश्ती हुई। विजेता खिलाड़ियों ने कुस्ती में अपने प्रतिद्वन्दी खिलाड़ी को बड़ी जोर आजमाइस के साथ अपने दाव पेंच से हरा कर लोगों को रोमांचित किया। यहां बेहतर प्रदर्शन करने वाले विजेता खिलाडियों को नगद राशि एवं सील्ड से पुरस्कृत करने के साथ-साथ प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाडियों का भी सम्मान किया गया।
आयोजक दुलारे उस्ताद ने बताया कि विराट दंगल में पहलवानों में राजमणि सागर और जेनब विदिशा के बीच कांटे का मुकाबला हुआ जो 4 मिनट तक बराबर रहा, पुरुष पहलवानों में पवन पहलवान एवं रंजीत पहलवान कुरवाई को 25 सेकंड में हराकर मुकाबला जीता, दंगल में आकर्षक कुश्ती हीरो पहलवान शाहगढ़ ओर रोशन पहलवान सागर के बीच बड़ा ही रोमांचक मुकाबला रहा जिसमें हीरो पहलवान विजयश्री प्राप्त की,
महिला पहलवानों में विदिशा,सागर,बंडा,जैसीनगर,सुरखी मालथौन की महिला पहलवानों ने अपना प्रदर्शन किया, जिसमें निकिता राजपूत सागर ने मंदाकिनी विदिशा को हराया, पूनम लोधी सागर और अभिलाषा विदिशा के बीच बराबर का मुकाबला रहा, अभिलाषा ओर पूनम लोधी के बीच बराबर रहा, चेतना पहलवान बंडा ने निकिता पह.विदिशा को हराया, महिला पहलवानों में 6 कुश्तीयो का निर्णय हुआ पुरुष पहलवानों की कुश्ती में 36 कुशतियों में निर्णय हुआ, मोनू पहलवान सागर ने राम पहलवान गढ़ाकोटा को हराया, पीयूष पहलवान सिरोंज ने दीपक पहलवान कुरवाई को हराया, सत्यम पहलवान सिरोज ने देवा पहलवान शाहगढ़ को हराया, अमित पहलवान उर्फ बिल्ला सागर ने दंगल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए आकाश पहलवान खुरई को हराया, जिसमें निर्णायक मंडल के रूप में परसोत्तम पहलवान, गुड्डू पहलवान रोशन पहलवान,कौशल पहलवान ,हीरा पहलवान, डब्बू पहलवान, पंडा बीना,संजय पहलवान, एम एल यादव ने निर्णय किया, सहयोगी के रुप में बाबू यादव, कन्हैया यादव, प्रेम यादव, पप्पू यादव आदि थे।
कार्यक्रम का मंच संचालन नरेंद्र स्वामी सोनी कोषाध्यक्ष जिला कुश्ती संघ, राजेश यादव,रमेश ताम्रकार जी ,मनीष पहलवान सचिव जिला कुश्ती संघ, विराट दंगल के सफल आयोजन पर कुश्ती संघ अध्यक्ष ने सभी अतिथियों खलीफा, उस्तादों सभी पहलवानों एवं पत्रकार, पुलिस प्रशासन सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
खबर- 9302303212