निर्माणाधीन कार्य पूर्ण होने पर सागर शीघ्र ही शामिल होगा सुंदर शहरों की सूची में -कलेक्टर आर्य

0
58

निर्माणाधीन कार्य पूर्ण होने पर सागर शीघ्र ही शामिल होगा सुंदर शहरों की सूची में -कलेक्टर आर्य

नवागत कलेक्टर ने नगर निगम की विभिन्न निर्माण कार्यों का किया आकस्मिक निरीक्षण

सागर-

सागर निर्माणाधीन निर्माण कार्य पूर्ण होने पर सागर शीघ्र  ही सुंदर शहरों की श्रेणी में शामिल होगा । उक्त विचार नवागत कलेक्टर दीपक आर्य ने नगर निगम के द्वारा चलाए चल रहे शहर विकास हेतु विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण के दौरान व्यक्त किए। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार ,उपायुक्त डॉ प्रणयकमल खरे, विजय दुबे ,सहायक यंत्री संजय तिवारी ,शिरीष पाटील, अनुराग सोनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।

कलेक्टर दीपक आर्य ने शुक्रवार को नगर निगम द्वारा शहर विकास के प्रिय चलाए जा रहे विभिन्न निर्माण जिसमें प्रमुख रुप से सीवरेज प्लांट, मेनपानी ग्राम में बन रहे विभिन्न आवासीय भवनों सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर आर्य ने कहा कि समस्त कार्यों का निर्माण शीघ्र रूप से पूर्ण करें जिससे शहर विकास की दिशा के साथ-साथ  सुंदर शहरों की सूची में शामिल हो सके ।

कलेक्टर सिंह ने कहा कि समस्त निर्माण कार्यों के प्रोजेक्ट पूर्ण होंगे तब शहर सुंदर के साथ-साथ विकसित शहरों में शामिल हो होगा । कलेक्टर आर्य ने मेनपानी में बन रहे ईडब्ल्यूएस ,एलआईजी आवास भवनों के साथ-साथ कवर्ड कॉलोनी बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कवर्ड कॉलोनी के लिए अलग से मार्ग बनाया जाए । उन्होंने कहा कि कबर्ड कॉलोनी में समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं निजी कालोनियों की तर्ज पर उपलब्ध कराई जाएं।

  उन्होंने कहा कि मेनपानी आवास स्थलों तक बनाई जा रही सीसी रोड शीघ्र पूर्ण करें जिससे दीपावली तक भवन स्वामियों का गृह प्रवेश कराया जा सके ।कलेक्टर आर्य ने एसटीपी सीवरेज प्लांट का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लांट के बारे में सूक्ष्मता से जानकारी प्राप्त की ।उन्होंने निर्देश दिए कि प्लांट से संबंधित समस्त  कार्य शीघ्र पूर्ण करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here