लोक निर्माण मंत्री भार्गव मिट्टी की 5100 गणेश प्रतिमाएं, श्रद्धालुओं को भेंट करेंगे

0
35

लोक निर्माण मंत्री भार्गव मिट्टी की 5100 गणेश प्रतिमाएं, श्रद्धालुओं को भेंट करेंगे

सागर-

लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से इस साल भी 9 सितंबर को मिट््टी से बनी भगवान गणेष की 5100 प्रतिमाएं श्रद्धालुओं को भेंट करेंगे।

लोक निर्माण मंत्री भार्गव द्वारा बुद्धि, विवेक, और ज्ञान के देवता गणेश की स्थापना एवं पूजन हेतु शुद्ध मिट्टी से बनी छोटी-बड़ी 5100 प्रतिमाएं श्रद्धालुओं को 9 सितंबर को दोपहर 12 बजे से निश्चित स्थान से वितरित की जाएगी। भार्गव द्वारा प्रतिमा के साथ पूजन-सामग्री, आसन हेतु वस्त्र, पुस्तक आदि भी भेंट की जाएगी।

 भार्गव ने नागरिकों को गणेषोत्सव की बधाई देते हुए इससे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाने का आव्हान किया है। उन्होंने कहा कि भगवान गणेष मनोकामना को पूर्ण करने वाले है। उनकी कृपा समस्त प्रदेषवासियों पर बनी रहे, ऐसी मंगलकामना भार्गव ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here